विंबलडन 2018: राजा-मार्टिन की जोड़ी पांच सेट के मुकाबले में हारकर बाहर

By भाषा | Updated: July 4, 2018 21:20 IST2018-07-04T21:18:47+5:302018-07-04T21:20:03+5:30

राजा-मार्टिन ने 9-10 पर सर्विस करते हुए दो मैच प्वाइंट बचाये लेकिन उनके प्रतिद्वंद्वियों ने यादगार जीत दर्ज की।

wimbledon 2018 purav raja and fabrice martin mens doubles after five set battle | विंबलडन 2018: राजा-मार्टिन की जोड़ी पांच सेट के मुकाबले में हारकर बाहर

Purav Raja

लंदन, 4 जुलाई: भारत के पूरव राजा और फैब्रिस मार्टिन की जोड़ी मिर्जा बेसिक और दुसान लाजोविच की जोड़ी से पांच सेट तक चले मुकाबले में हारकर विम्बलडन चैम्पियनशिप से बाहर हो गयी।  भारतीय-फ्रांसिसी जोड़ी पहले दो सेट में पिछड़ रही थी लेकिन उन्होंने तीन घंटे 37 मिनट तक चले मुकाबले में बराबरी हासिल की लेकिन अंत में उन्हें 2-6 4-6, 7-6, 6-4, 9-11 से पराजय का मुंह देखना पड़ा। 

राजा-मार्टिन ने 9-10 पर सर्विस करते हुए दो मैच प्वाइंट बचाये लेकिन उनके प्रतिद्वंद्वियों ने यादगार जीत दर्ज की। राजा ने मैच के बाद पीटीआई से कहा, 'उन्होंने उस गेम में अच्छे रिटर्न दिये और इससे अंतर पैदा हुआ।' 

लाजोविच (58) और बेसिक (78) शीर्ष 100 में शामिल एकल खिलाड़ी हैं। लाजोविच पुरूष एकल के शुरूआती मैच में रोजर फेडरर से हार गये। पुरूष युगल में पांच और भारतीय भाग ले रहे हैं।

यह भी पढ़ें- इंडोनेशिया ओपन: थाईलैंड की खिलाड़ी को हराकर पीवी सिंधु दूसरे दौर में

Web Title: wimbledon 2018 purav raja and fabrice martin mens doubles after five set battle

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे