इंडोनेशिया ओपन: थाईलैंड की खिलाड़ी को हराकर पीवी सिंधु दूसरे दौर में

By विनीत कुमार | Published: July 4, 2018 07:19 PM2018-07-04T19:19:41+5:302018-07-04T19:20:50+5:30

महिला एकल मैच में सिंधु ने अच्छी शुरुआत की और पहले ही गेम में 21-15 से जीत हासिल की।

indonesia open pv sindhu advances into second round after beating Pornpawee Chochuwong | इंडोनेशिया ओपन: थाईलैंड की खिलाड़ी को हराकर पीवी सिंधु दूसरे दौर में

PV Sindhu

जकार्ता, 4 जुलाई: रियो ओलंपिक की सिल्वर गर्ल पीवी सिंधु इंडोनेशिया ओपन के दूसरे दौर में पहुंच गई हैं। उन्होंने बुधवार को थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग को हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। सिंधु ने चोचुवोंग को 21-15, 19-21, 21-13 से हराकर 12,50,000 डॉलर इनामी राशि वाले टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया। इससे पहले पुरुष एकल में किदांबी श्रीकांत को हारकर पहले ही दौर से बाहर होना पड़ा।

श्रीकांत को पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर में जापान के केंटो मोमोटा ने हराया। वर्ल्ड नंबर 7 श्रीकांत को वर्ल्ड नंबर 11 मोमोटा ने 12-21, 21-14, 21-15 से मात दी।

बहरहाल, महिला एकल मैच में सिंधु ने अच्छी शुरुआत की और पहले ही गेम में 21-15 से जीत हासिल की। सिंधु ने पहले 3-1 की बढ़त बनाई। इसके बाद पहले गेम के ब्रेक तक वह 10-8 से बढ़त बनाए रखने में कामयाब रहीं। हालांकि, इसके बाद चोचुवोंग ने वापसी की और स्कोर 10-10 से बराबर हो गया। थाई खिलाड़ी इसके बाद भी कांटे की टक्कर देती रहीं और दोनों 14-14 तक बराबरी पर थे।

यह भी पढ़ें- इंडोनेशिया ओपन के पहले दौर में हारे भारतीय खिलाड़ी श्रीकांत, जापान के खिलाड़ी ने हराया

इसके बाद सिंधु ने पहले 18-14 से बढ़त बनाई और फिर 21-15 से गेम अपने नाम कर लिया। पहला गेम हारने के बाद दूसरे गेम में थाई खिलाड़ी ने जबर्दस्त वापसी की और 10-4 की बढ़त बन ली। यहां सिंधु ने संघर्ष दिखाया और स्कोर 7-10 तक पहुंच कर अंतर को कम किया। दोनों के बीच कांटे का मुकाबला आगे भी जारी रहा और स्कोर एक समय 19-19 से बराबर हो गया। बेहद दबाव भरे क्षण में आखिरकार थाई खिलाड़ी बाजी मारने में कामयाबर रहीं और दूसरा गेम 21-19 से जीता।

तीसरे गेम में सिंधु एक बार फिर सधी हुई लय में नजर आईं और ब्रेक तक 11-7 की बढ़त हासिल कर ली। ब्रेक के बाद सिंधु ने और आक्रामक रूख दिखाया और पहले 18-11 की मजबूत बढ़त बनाई और फिर 21-13 से इसे जीतते हुए मैच भी अपने नाम कर लिया। 

इससे पहले सोमवार को एचएस प्रणॉय ने चीन के दिग्गज खिलाड़ी लिन डैन को स्तब्ध कर दूसरे दौर में जगह बनाई थी। प्रणॉय ने लिन को 21-9, 12-21, 22-20 से शिकस्त दी। साइना नेहवाल इस टूर्नामेंट से पहले ही दौर में हार कर बाहर हो चुकी हैं।

यह भी पढ़ें- World Cup: माराडोना को हर मैच देखने के लिए मिलते हैं 9.06 लाख रुपये, फीफा देता है कई लग्जरी सुविधाएं

Web Title: indonesia open pv sindhu advances into second round after beating Pornpawee Chochuwong

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे