विंबलडन: जोकोविच के मैच में ड्रामा, दर्शकों के सीटियां बजाने और खांसने से नाराज हुआ सर्बियाई स्टार

By विनीत कुमार | Published: July 8, 2018 03:44 PM2018-07-08T15:44:00+5:302018-07-08T15:51:56+5:30

जोकोविच खास तौर पर तब कुछ दर्शकों के व्यवहार से नाराज हुए जब उन्हें काफी ज्यादा गेंद उछालने पर समय उल्लंघन को लेकर सचेत किया गया।

wimbledon 2018 novak djokovic not happy with whistling and coughing of crowd | विंबलडन: जोकोविच के मैच में ड्रामा, दर्शकों के सीटियां बजाने और खांसने से नाराज हुआ सर्बियाई स्टार

Novak Djokovic

लंदन, 8 जुलाई: सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी और तीन बार विंबलडन खिताब जीत चुके नोवाक जोकोविच ने शनिवार को विम्बलडन सेंटर कोर्ट में बैठे कुछ दर्शकों के बर्ताव पार नाखुशी जाहिर की है। जोकोविच के अनुसार मैच के दौरान वह जब सर्व कर रहे थे तो कुछ जानबूझकर सीटियां बजा रहे था और खांस रहे थे। 

जोकोविच की नाराजगी इसलिए भी दिलचस्प है क्योंकि आम तौर पर टेनिस में दर्शक हंगामा मचाते या गैरजरूरी शोरगुल करते नजर नहीं आते हैं। जोकोविच ने इस मैच में स्थानीय खिलाड़ी काइल एडमंड को 4-6, 6-3, 6-2, 6-4 से शिकस्त दी। हालांकि, मैच के बाद कुछ दर्शकों के बर्ताव पर उन्होंने इस माहौल की तुलना डेविस कप के मैचों के माहौल से कर दी और कहा कि वह इससे काफी नाराज हैं।

यह भी पढ़ें- विंबलडन: सियेह ने विश्व नंबर एक हालेप को हराया, नडाल और भारत के दिविज प्री-क्वार्टरफाइनल में

जोकोविच खास तौर पर तब कुछ दर्शकों के व्यवहार से खासे नाराज हुए जब उन्हें काफी ज्यादा गेंद उछालने पर समय उल्लंघन को लेकर सचेत किया गया। जोकोविच के अनुसार इसके बाद दर्शकों का एक वर्ग अलग से प्रकिक्रिया देने लगा जो गैरजरूरी था।

विश्व रैंकिंग में नंबर एक स्थान पर रह चुके जोकोविच ने कहा, 'मुझे लगता कि दर्शकों की प्रतिक्रिया गैर-जरूरी थी। कुछे लड़के ऐसे थे जो मुझे समय उल्लघंन के लिये चेताने पर खांस रहे थे और सीटियां बजा रहे थे।' 

उन्होंने कहा, 'ये ऐसी चीजे हैं जो निश्चित रूप से लोगों को टीवी पर देखने या सुनने को नहीं मिलतीं। मुझे यह लगता है कि इसकी जरूरत नहीं है। मुझे यह पसंद नहीं आया।'

जीत के बाद जोकोविच ने मजाकिया तौर पर कुछ दर्शकों की ओर हवा में किस का इशारा किया और अपने कानों पर हाथ रखते हुए उनकी ओर देखा। इस जीत के बाद जोकोविच  अंतिम-16 में पहुंच गए। बारह बार ग्रैंडस्लैम खिताब जीत चुके जोकोविच ने कहा, 'अगर आप मेरी जगह होते तो शायद इसे समझ पाते। मैं भी किसी अन्य की तरह इंसान हूं, मैं भी दबाव महसूस करता हूं जैसे अन्य कोई करता है।'

जोकोविच अब अंतिम-16 में एटीपी रैंकिंग में 40वें नंबर पर काबिज रूस के केरेन चाचानोव से सोमवार को खेलेंगे। 

विंबलडन से जुड़ी सारी खबरें यहां पढ़ें

Web Title: wimbledon 2018 novak djokovic not happy with whistling and coughing of crowd

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे