चौथी बार विंबलडन खिताब जीतकर चोकोविच ने ऐसे मनाया जश्न, फोटो देख हो जाएंगे हैरान

By भाषा | Updated: July 16, 2018 12:06 IST2018-07-16T12:06:04+5:302018-07-16T12:06:04+5:30

Wimbledon 2018 का खिताब जीत के बाद नोवाक जोकोविच ने अलग तरीके से जीत का जश्न मनाया।

Wimbledon 2018: Novak Djokovic eats grass to celebrate fourth Wimbledon Title | चौथी बार विंबलडन खिताब जीतकर चोकोविच ने ऐसे मनाया जश्न, फोटो देख हो जाएंगे हैरान

Wimbledon 2018: Novak Djokovic eats grass to celebrate fourth Wimbledon Title

लंदन, 16 जुलाई। सर्बियाई स्टार नोवाक जोकोविच ने विंबलडन 2018 के फाइनल में केविन एंडरसन को आसानी से 6-2, 6-2 , 7-6 (7-3) से हराकर चौथी विंबलडन ट्रॉफी जीती। जोकोविच ने 2016 फ्रेंच ओपन जीतने के बाद पहला ग्रैंडस्लैम खिताब अपने नाम किया है। तब उन्होंने रोलां गैरां पर अपना करियर ग्रैंडस्लैम भी पूरा किया था। यह उनका 13 वां ग्रैंडस्लैम खिताब भी है जिससे वह पुरुष ग्रैंडस्लैम विजेताओं की सर्वकालिक सूची में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं, जिसमें रोजर फेडरर 20 खिताब से शीर्ष पर काबिज हैं।

इस खिताब जीत के बादस नोवाक जोकोविच ने अलग तरीके से जीत का जश्न मनाया। चौथे विंबलडन ग्रैंडस्लैम का जश्न सेंटर कोर्ट की घास को खाकर मनाया। जोकोविच का सेंटर कोर्ट पर घास मुंह में डालना तब से विम्बलडन परंपरा बन गई है जब उन्होंने 2011 फाइनल में राफेल नडाल को हराकर सबसे पहले ऐसा किया था। उन्होंने खिताब जीतने के बाद कहा कि यह घास सचमुच काफी स्वादिष्ट लगी। मैंने इस साल जश्न मनाने के लिए दोगुनी घास खाई।

यह भी दिलचस्प है कि जोकोविच एक महीने पहले विम्बलडन में नहीं खेलने की बात भी कर रहे थे, क्योंकि वह पेरिस में क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गए थे और एक दशक में उनकी रैंकिंग भी सबसे कम थी। यह 2015 के बाद उनकी विंबलडन में उनकी पहली ट्रॉफी है । इससे दुनिया का यह 21 वें नंबर के जोकोविच क्रोएशिया के गोरान इवानिसेविच (2001) के बाद ऑल इंग्लैंड क्लब में जीत दर्ज करने वाले निचली रैंकिंग पर काबिज पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

Web Title: Wimbledon 2018: Novak Djokovic eats grass to celebrate fourth Wimbledon Title

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे