लंदन, 14 जुलाई: जर्मनी की एंजेलिक कर्बर ने अमेरिका की दिग्गज खिलाड़ी सेरेना विलियम्स को हराकर विंबलडन-2018 के महिला एकल का खिताब जीत लिया है। इस हार के साथ सेरेना 24वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने से चूक गईं।
यही नहीं, सेरेना इस हार के साथ 1980 के बाद मां बनने के बाद विंबलडन जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनने का मौका भी गंवा बैठीं। दरअसल, 1980 में ऑस्ट्रेलिया की इवोने गूलागोंग ने मां बनने के बाद विंबलडन जीतने का कारनामा किया था।
वर्ल्ड नंबर-10 कर्बर ने सात बार की विबंलडन खिताब जीतने वाली सेरेना को केवल एक घंटे पांच मिनट तक चले मैच में सीधे सेटों में 6-3, 6-3 से करारी शिकस्त दी। कर्बर इसी के साथ स्टेफी ग्राफ के बाद विंबलडन जीतने वाली पहली जर्मन महिला बन गई हैं। ग्राफ ने आखिरी बार विंबलडन खिताब 1996 में जीता था।
यह भी पढ़ें- विंबलडन 2018: नोवाक जोकोविच 5 घंटे से अधिक चले मैच में नडाल को हराकर फाइनल में
कर्बर के करियर का यह तीसरा ग्रैंडस्लैम खिताब है। इससे पहले उन्होंने 2016 में ऑस्ट्रेलियन ओपन और फिर यूएस ओपन पर कब्जा जमाया था। वहीं, विंबलडन की बात करें तो सेरेना और कर्बर दूसरी बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में एक-दूसरे के सामने थीं।
सेरेना इससे पहले 2016 के विंबलडन फाइनल में हराया था। सेरेना अब तक सात बार विंबलडन खिताब जीत चुकी हैं। सेरेना ने आखिरी बार 2016 में यह खिताब जीता था।
यह भी पढ़ें- विंबलडन 2018: केविन एंडरसन का कमाल, इस्नर को 6 घंटे 36 मिनट चले सेमीफाइनल में हरा रचा इतिहास