विंबलडन 2018: नोवाक जोकोविच 5 घंटे से अधिक चले मैच में नडाल को हराकर फाइनल में

By विनीत कुमार | Published: July 14, 2018 08:23 PM2018-07-14T20:23:32+5:302018-07-14T20:33:35+5:30

अपने करियर में 12 ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले जोकोविच तीन मौकों पर (2011, 2014, 2015) विंबलडन खिताब जीतने में सफल रहे हैं।

wimbledon 2018 novak djokovic beat rafael nadal to reach final in mens singles | विंबलडन 2018: नोवाक जोकोविच 5 घंटे से अधिक चले मैच में नडाल को हराकर फाइनल में

Novak Djokovic

लंदन, 14 जुलाई: सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने पांच घंटे तक चले मुकाबले में स्पेन के राफेल नडाल को हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली है। तीन बार के चैम्पियन जोकोविच ने नडाल को बेहद संघर्षपूर्ण मुकाबले में 6-4, 3-6, 7-6(11/9), 3-6, 10-8 से हराया। नडाला और जोकोविच का मैच 5 घंटे 14 मिनट चला।

अपने करियर में 12 ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले जोकोविच तीन मौकों पर (2011, 2014, 2015) विंबलडन खिताब जीतने में सफल रहे हैं। जोकोविच का सामना अब फाइनल में रविवार को दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन से होगा। 

यह भी पढ़ें- विंबलडन: 'कर्फ्यू' नियम से रात भर के लिए रुका नडाल-जोकोविच का सेमीफाइनल

केविन ने शनिवार को विंबलडन इतिहास के सबसे लंबे चले सेमीफाइनल में अमेरिका के जॉन इस्नर को 7-6 (8/6), 6-7 (5/7), 6-7 (9/11), 6-4, 26-24 से हराया था।  इससे पहले विंबलडन के 'कर्फ्यू' नियम के कारण नडाल और जोकोविच के बीच सेमीफाइनल शुक्रवार को बीच में ही रोकना पड़ा। मैच रोके जाने तक जोकोविच 2 घंटे 54 मिनट के मुकाबले में तीन सेटों में 6-4, 3-6, 7-6 (9) से आगे चल रहे थे। 

नडाल और जोकोविच का सेमीफाइनल मैच एंडरसन और जॉन इस्नर के बीच खेले गए 6 घंटे 36 मिनट लंबे सेमीफाइनल मैच की वजह से रात 8 बजे से पहले नहीं शुरू हो सका और आखिर में विंबलडन के नियमों के मुताबिक रात 11 बजे इसे रोकना पड़ा। विंबलडन मैच आमतौर पर अंधेरा होने या रात 9 बजे तक खेला जाता है। हालांकि सेंटर कोर्ट की छत को बंद करने के बाद इसे कुछ घंटे और खेला जा सकता है। यही वजह है कि नडाल और जोकोविच का मैच 11 बजे रात के बाद शुक्रवार को रोकना पड़ा था।

यह भी पढ़ें- विंबलडन 2018: केविन एंडरसन का कमाल, इस्नर को 6 घंटे 36 मिनट चले सेमीफाइनल में हरा रचा इतिहास

Web Title: wimbledon 2018 novak djokovic beat rafael nadal to reach final in mens singles

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे