विंबलडन 2018: केविन एंडरसन का कमाल, इस्नर को 6 घंटे 36 मिनट चले सेमीफाइनल में हरा रचा इतिहास

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 14, 2018 09:46 AM2018-07-14T09:46:03+5:302018-07-14T09:46:03+5:30

Wimbledon 2018: दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन ने 6 घंटे 36 मिनट चले सबसे लंबे विंबलडन सेमीफाइनल में जॉन इस्नर को हराया

Wimbledon 2018: Kevin Anderson beats John Isner in six hours and 36 minutes to reach into final | विंबलडन 2018: केविन एंडरसन का कमाल, इस्नर को 6 घंटे 36 मिनट चले सेमीफाइनल में हरा रचा इतिहास

जॉन इस्नर और केविन एंडरसन (दाएं)

लंदन, 14 जुलाई: केविन एंडरसन शुक्रवार को अमेरिका के जॉन इस्नर को विंबलडन इतिहास के सबसे लंबे चले सेमीफाइनल में 7-6 (8/6), 6-7 (5/7), 6-7 (9/11), 6-4, 26-24 हराते हुए 97 सालों में विंबलडन के फाइनल में पहुंचने वाले पहले दक्षिण अफ्रीका खिलाड़ी बन गए। क्वॉर्टर फाइनल में रोजर फेडरर को हराने वाले आठवीं वरीयता प्राप्त एंडरसन ने 6 घंटे 36 मिनट लंबे चले मैराथन मुकाबले में जॉन इस्नर को मात दी। ये ग्रैंड स्लैम इतिहास का दूसरा सबसे लंबा मैच है।

संयोग से ग्रैंड स्लैम इतिहास के सबसा लंबे मैच खेलना का रिकॉर्ड जॉन इस्नर के ही नाम है। इससे पहले 2010 के विंबलडन के पहले राउंड के सिंगल्स मैच में इस्नर ने निकोलस माहुत को 11 घंटे पांच मिनट लंबे तीन दिन तक चले मुकाबले में मात दी थी।  

1921 में ब्रायन नॉर्टन के फाइनल में पहुंचने के बाद से विंबलडन फाइनल में पहुंचने वाले पहले दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी बने एंडरसन का मुकाबला रविवार को राफेल नडाल और नोवका जोकोविच के बीच खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। 

पढ़ें: विंबलडन: सेरेना विलियम्स 10वीं बार फाइनल में, 24वें ग्रैंड स्लैम के लिए एंजेलिक कर्बर से होगी भिड़ंत

हालांकि नॉर्टन के बाद दक्षिण अफ्रीका के केविन कूरन 1985 के विंबलडन फाइनल में पहुंचे थे लेकिन तब तक वह अमेरिकी नागरिकता ले चुके थे। अब फाइनल में एंडरसन का सामना नडाल और जोकोविच में से किसी एक से होगा, ये दोनों खिलाड़ी अब तक कुल मिलाकर 29 ग्रैंड स्लैम जीत चुके हैं। 

पढ़ें: विंबलडन 2018: 'कर्फ्यू' नियम से रात भर के लिए रुका नडाल-जोकोविच का सेमीफाइनल, नोवाक 2-1 से आगे

इस मैच से पहले 2012 के बाद से हुए 11 मुकाबलों में एंडरसन ने इस्नर को सिर्फ तीन बार हराया था जबकि उन्हें पांच बार सीधे सेटों में हार मिली थी। 

Web Title: Wimbledon 2018: Kevin Anderson beats John Isner in six hours and 36 minutes to reach into final

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे