इंडियन वेल्स: वीनस विलियम्स से हारकर सेरेना बाहर, फेडरर प्री-क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचे

By IANS | Published: March 13, 2018 02:22 PM2018-03-13T14:22:55+5:302018-03-13T14:22:55+5:30

वीनस और सेरेना के बीच अब तक कुल 28 मैच खेले जा चुके हैं, जिनमें से 24 मैचों में वीनस ने जीत हासिल की है।

venus williams beats serena in indian wells roger federer also in pre quarterfinal | इंडियन वेल्स: वीनस विलियम्स से हारकर सेरेना बाहर, फेडरर प्री-क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचे

वीनस विलियम्स

अमेरिका की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी वीनस विलियम्स ने अपनी छोटी बहन सेरेना को मात देकर इंडियन वेल्स टेनिस टूर्नामेंट के प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। वहीं, पुरुष वर्ग में स्विट्जरलैंड के दिग्गज खिलाड़ी और वर्ल्ड नंबर-एक रोजर फेडरर भी अंतिम -16 में जगह बनाने में कामयाब हो गए हैं। वीनस का सामना अब अंतिम-16 दौर में लातविया की एनास्तासीजा सेवास्तोवा से होगा। वीनस ने महिला एकल वर्ग में मंगलवार को खेले गए इस मैच में सेरेना को सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से मात देकर बाहर किया। 

वीनस और सेरेना के बीच अब तक कुल 28 मैच खेले जा चुके हैं, जिनमें से 24 मैचों में वीनस ने जीत हासिल की है। इसके साथ ही, वीनस ने 2008 विंबलडन फाइनल के बाद से पहली बार सेरेना को किसी मैच में सीधे सेटों में मात दी है।

कैरोलीना वोज्नियाकी अंतिम-16 में

दूसरी ओर, वर्ल्ड नंबर-2 डेनमार्क की महिला टेनिस खिलाड़ी कैरोलीना वोज्नियाकी भी अंतिम-16 में पहुंच गई हैं। वोज्नियाकी ने विश्व रैंकिंग में 49वें स्थान पर काबिज सास्नोविक को दो घंटे और 17 मिनट के भीतर 6-4, 2-6, 6-3 से हराया। दोनों इस टूर्नामेंट के जरिए दूसरी बार टेनिस कोर्ट पर आमने-सामने आईं। इससे पहले, 2014 अमेरिका ओपन में भी वोज्नियाकी ने सास्नोविक को मात दी थी। 

फेडरर प्री-क्वॉर्टरफाइनल में

मौजूदा चैम्पियन और पांच बार इंडियन वेल्स अपने नाम करने वाले फेडरर ने सर्बिया के फिलिप क्राजिनोविक को मात दी। फेडरर ने महज 58 मिनट में क्राजिनोविक को 6-2, 6-1 से हराया। फेडरर अब अंतिम-16 के मुकाबले में फ्रांस के जेरेमी कैर्डी से भिड़ेंगे। अपने करियर में 20 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके फेडरर इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन और रॉटरडैम ओपन जीत चुके हैं। 

Web Title: venus williams beats serena in indian wells roger federer also in pre quarterfinal

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे