कोरोना के कहर के बावजूद यूएस ओपन अपने तय समय पर होगा शुरू, जानिए कब से

By भाषा | Updated: April 2, 2020 08:42 IST2020-04-02T08:42:24+5:302020-04-02T08:42:24+5:30

US Open: कोरोना की वजह से विम्बलडन के रद्द होने के बावजूद यूएस ओपन के आयोजकों ने कहा है कि साल का ये तीसरा ग्रैंडस्लैम अपने तय समय पर अगस्त अंत में ही शुरू होगा

US Open tennis still set for August 31 start amid coronavirus outbreak | कोरोना के कहर के बावजूद यूएस ओपन अपने तय समय पर होगा शुरू, जानिए कब से

कोरोना के बावजूद 31 अगस्त से ही होगा यूएस ओपन का आयोजन

Highlightsकोविड-19 के कहर से दूसरे विश्व युद्ध के बाद पहली बार विम्बलडन पहली बार हुआ रद्दकोरोना के कहर के बावजूद यूएस ओपन आयोजकों ने कहा कि तय समय पर होगा ग्रैंड स्लैम

न्यूयॉर्क: विम्बलडन के रद्द होने के बाद यूएस ओपन के आयोजकों ने बुधवार को कहा कि यह ग्रैंड स्लैम अपने तय समय 31 अगस्त से यहां शुरु होगा। कोविड-19 महामारी के कारण विम्बलडन के आयोजकों ने 29 जून से शुरु होने वाले सबसे पुराने ग्रैंडस्लैम को रद्द कर दिया। कोरोना वायरस महामारी के न्यूयार्क में बढ़ने के बाद यहां के नेशनल टेनिस सेंटर के इंडोर कोर्ट का इस्तेमाल अस्थायी अस्पताल की सुविधा के लिये किया जा रहा है।

अमेरिकी टेनिस संघ (यूएसटीए) ने कहर कि वह स्थिति पर नजर बनाये रखेगा और जरूरत के मुताबिक बदलाव करेगा। यूएसटीए के बयान के मुताबिक, ‘‘ मौजूदा समय में यूएसटीए की योजना यूएस ओपन को निर्धारित समय पर कराने की है। हम टूर्नामेंट की तैयारी का काम जारी रखेंगे।’’

बयान के मुताबिक, ‘‘यूएसटीए कोविड-19 महामारी के कारण तेजी से बदलते स्थिति की सावधानीपूर्वक निगरानी कर रहा है और किसी भी आकस्मिक स्थिति का सामना करने की योजना बना रहा है।’’ अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले न्यूयार्क में ही सामने आये है जिसके बाद अमेरिकी ओपन की मेजबानी करने वाले स्टेडियम को अस्थायी अस्पताल में बदल दिया गया है जबकि लुइ आर्मस्ट्रांग स्टेडियम में बीमार लोगों, स्वयंसेवकों और स्कूली छात्रों के लिए खाना तैयार हो रहा है। यूएसटीए आगे की कोई भी योजना बनाने से पहले स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सलाह का पालन करेगा।

यूएसटीए ने कहा, ‘‘हम यूएसटीए के चिकित्सा सलाहकार समूह के साथ-साथ सरकारी और सुरक्षा अधिकारियों पर भरोसा करते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हम किसी भी स्थिति में यूएस ओपन के बारे में कोई भी फैसला खिलाड़ियों, प्रशंसकों और टूर्नामेंट के हितधारकों के स्वास्थ्य और कल्याण को ध्यान में रखकर करेंगे। ’’ यूएस ओपन का आयोजन 31 अगस्त से 13 सितंबर तक प्रस्तावित है जबकि फ्रेंच ओपन 20 सितंबर से शुरू होगा। 

Web Title: US Open tennis still set for August 31 start amid coronavirus outbreak

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे