यूएस ओपन: सेरेना और वीनस विलियम्स दूसरे दौर में, वर्ल्ड की नंबर-1 खिलाड़ी सिमोना हालेप बाहर

By विनीत कुमार | Updated: August 28, 2018 13:40 IST2018-08-28T13:36:30+5:302018-08-28T13:40:07+5:30

वीनस की जीत आसान नहीं रही। उन्होंने रूस की स्वेत्लाना कुजनेत्सोवा के खिलाफ तीन सेटों तक चले कड़े मुकाबले में जीत हासिल की।

us open serena williams and venus into second round while simona halep toppled in first round | यूएस ओपन: सेरेना और वीनस विलियम्स दूसरे दौर में, वर्ल्ड की नंबर-1 खिलाड़ी सिमोना हालेप बाहर

सेरेना विलियम्स (फाइल फोटो)

न्यूयॉर्क, 28 अगस्त: अमेरिका की स्टार टेनिस खिलाड़ी और अपने 24वें ग्रैंडस्लैम के तलाश में जुटी सेरेना विलियम्स ने अमेरिकी ओपन में शानदार शुरुआत करते हुए विमेंस सिंगल्स के दूसरे दौर में जगह बना ली है। वहीं, दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी रोमानिया की सिमोना हालेप पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गई हैं। सेरेना की बहन वीनस विलियम्स भी दूसरे दौर में पहुंच गई हैं।

सेरेना विलियम्स ने पोलैंड की मागडा लिनेट को 6-4, 6-0 से हराकर अमेरिकी ओपन में शानदार शुरूआत की। छह बार यूएस ओपन खिताब जीत चुकी सेरेना पिछले साल बेटी को जन्म देने के कारण यहां नहीं खेल सकी थी। दुनिया की 68वें नंबर की खिलाड़ी पोलैंड की लिनेट पहली बार सेरेना का सामना कर रही थी। अब सेरेना का सामना जर्मनी की कारिना विथोफ्ट से होगा जबकि तीसरे दौर में बड़ी बहन वीनस से टक्कर हो सकती है।

सिमोना हालेप बाहर

इसी साल फ्रेंच ओपन जीतकर पहला ग्रैंडस्लैम खिताब अपने नाम करने वालीं रोमानिया की सिमोना हाले पर को पहले ही दौर में हारकर बाहर होना पड़ा। सिमोना को एस्टोनिया की काइया कनेपी ने सिमोना को सीधे सेटों में 6-2, 6-4 से हराया। काइया कनेपी ने यूए ओपन के विमेंस सिंगल्स में 2010 और 2017 में क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई थी और उन्हें अब भी पहले ग्रैंडस्लैम खिताब का इंतजार है।

बहरहाल, वीनस के लिए जीत आसान नहीं रही। उन्हें रूस की स्वेत्लाना कुजनेत्सोवा के खिलाफ तीन सेटों तक चले मैच में 6-3, 7-5, 6-3 से जीत हासिल की। टूर्नामेंट में 16वीं वरीय वीनस के नाम 7 सिंगल्स ग्रैंडस्लैम खिताब हैं। वीनस ने आखिरी बार यूएस ओपन 2001 में जीता था। वहीं, स्वेत्लाना ने आखिरी बार यूएस ओपन 2004 में जीता था।

Web Title: us open serena williams and venus into second round while simona halep toppled in first round

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे