यूएस ओपन: फेडरर ने सबसे बड़ी हार के बाद किया चौंकाने वाला खुलासा, कहा- 'सांस लेने में हो रही थी परेशानी'

By विनीत कुमार | Published: September 4, 2018 04:00 PM2018-09-04T16:00:24+5:302018-09-04T16:04:06+5:30

यूएस ओपन के इतिहास में पिछले 41 मुकाबलों में यह पहली बार था जब फेडरर टॉप-50 की रैंकिंग से बाहर के किसी खिलाड़ी से हारे हैं।

us open roger federer says he was struggling to breathe during match against John Millman | यूएस ओपन: फेडरर ने सबसे बड़ी हार के बाद किया चौंकाने वाला खुलासा, कहा- 'सांस लेने में हो रही थी परेशानी'

रोजर फेडरर (फोटो- एएफपी)

न्यूयॉर्क, 4 सितंबर: अपने करियर की सबसे बड़ी हार के बाद स्विट्जरलैंड के स्टार खिलाड़ी रोजर फेडरर ने खुलासा किया है कि उन्हें दुनिया के 55वें नंबर के खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के जॉन मिलमैन के खिलाफ खेलने के दौरान सांस लेने में परेशानी हो रही थी। पांच बार के यूएस ओपन चैम्पियन 37 साल के फेडरर ने कहा कि ये शायद पहली बार था जब उन्हें खेलने के दौरान इतनी परेशानी हुई। 

फेडरर ने मैच के बाद कहा, 'मुझे लगता है कि बहुत ज्यादा गर्मी थी। ये कुछ ऐसी रात थी जिसमें मुझे लग रहा था कि मैं सांस नहीं ले पा रहा हूं। बिल्कुल भी हवा नहीं थी।'

फेडरर के अनुसार, 'मैंने इस हालात में बहुत संघर्ष किया। ऐसा शायद पहली बार हुआ। यह बहुत अजीब था। लगातार पसीना आ रहा था और उर्जा खत्म होती जा रही थी। हालांति जॉन इस हालात से अच्छे से निपटने में कामयाब रहे थे। शायद इसलिए क्योंकि वे धरती से सबसे ज्यादा आद्रता वाली जगहों में से एक ब्रिसबेन से आते हैं।'

बता दें कि यूएस ओपन के इतिहास में पिछले 41 मुकाबलों में यह पहली बार था जब फेडरर टॉप-50 की रैंकिंग से बाहर के किसी खिलाड़ी से हारे हैं। फेडरर को यूएस ओपन के राउंड ऑफ 16 में 55वीं वरियता प्राप्त मिलमैन ने चार सेट तक चले मुकाबले में 3-6, 7-5, 7-6 (9/7), 7-6 (7/3) से हराया। क्वॉर्टर फाइनल में 29 वर्षीय जॉन मिलमैन का मुकाबला नोवाक जोकोविच से होगा।

यह फेडरर की करियर की सबसे करारी हार है, जब उन्हें 55वीं वरियता प्राप्त खिलाड़ी ने हराया है। फेडरर के टेनिस करियर में ये दूसरी बार है जब किसी ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी ने उन्हें मात दी है। आखिरी बार उन्हें 1999 में पैट राफ्टर नाम के ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी ने हराया था, जब फेडरर सिर्फ 18 साल के थे।

वैसे दिलचस्प ये भी है कि फेडरर को हराने वाले मिलमैन ने फ्रेंच ओपन में पहले दौर में हार के बाद स्विस स्टार के साथ कुछ दिन अभ्यास भी किया था। फेडरर ने इस पर कहा कि उन्हें कोई पछतावा नहीं है कि उन्हें हराने वाले मिलमैन ने उनके साथ अभ्यास किया था। फेडरर ने कहा कि मिलमैन का करियर चोट से काफी प्रभावित रहा है, इसलिए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के जुझारूपन की वे इज्जत करते हैं।

Web Title: us open roger federer says he was struggling to breathe during match against John Millman

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे