यूएस ओपन: राफेल नडाल की मुश्किल जीत, रूसी खिलाड़ी को हराकर चौथे दौर में

By भाषा | Updated: September 1, 2018 14:55 IST2018-09-01T14:55:32+5:302018-09-01T14:55:32+5:30

यूएस ओपन में अपने चौथे खिताब की कवायद में लगे नडाल का सामना अब जॉर्जिया निकोलोज बासिलाशिवली से होगा।

us open rafael nadal beat russia karen khachanov in to reach in fourth round | यूएस ओपन: राफेल नडाल की मुश्किल जीत, रूसी खिलाड़ी को हराकर चौथे दौर में

राफेल नडाल (फाइल फोटो)

न्यूयॉर्क, 1 सितंबर: विश्व के नंबर एक खिलाड़ी और मौजूदा चैंपियन राफेल नडाल को यूएस ओपन के तीसरे दौर में रूस के कारेन खाचनोव के खिलाफ जीत दर्ज करने के लिये कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। शीर्ष वरीयता प्राप्त स्पेनिश खिलाड़ी ने आर्थर ऐस स्टेडियम में 22 वर्षीय खाचनोव के खिलाफ मुकाबला चार घंटे 23 मिनट में 5-7, 7-5, 7-6 (9/7), 7-6 (7/3) से जीतकर चौथे दौर में प्रवेश किया। 

यूएस ओपन में अपने चौथे खिताब की कवायद में लगे नडाल का सामना अब जॉर्जिया निकोलोज बासिलाशिवली से होगा जिन्होंने अर्जेंटीना के गुइडो पेला को 6-3, 6-4, 1-6, 7-6 (7/4) से पराजित करके पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम के अंतिम-16 में जगह बनायी। 

दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन ने कनाडाई किशोर डेनिस शापोवालोव को 4-6, 6-3, 6-4, 4-6, 6-4 से हराया। पिछले साल के उपविजेता और इस विंबलडन फाइनल में नोवाक जोकोविच से हारने वाले पांचवीं वरीयता प्राप्त एंडरसन का मुकाबला अब आस्ट्रिया के नौवें वरीय डोमिनिक थीम से से होगा। थीम ने अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज को 3-6, 6-3, 7-6 (7/5), 6-4 से शिकस्त दी। 

अमेरिका के जॉन इसनर ने 34 ऐस और 85 विनर्स जमाकर सर्बिया के डुसान लाजोविच को 7-6 (10/8), 6-7 (6/8), 6-3, 7-5 से हराकर मिलोस राओनिच से भिड़ने का हक पाया। राओनिच ने 2016 के चैंपियन स्टैन वावरिंका को 7-6 (8/6), 6-4, 6-3 से बाहर का रास्ता दिखाया। 

क्रोएशिया के 20वीं वरीयता प्राप्त बोर्ना कोरिच भी अंतिम - 16 में पहुंच गये हैं। उन्होंने रूस के दानिल मेदवेदेव को 6-3, 7-5, 6-2 से हराकर पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम के प्री क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश किया। 

Web Title: us open rafael nadal beat russia karen khachanov in to reach in fourth round

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे