US Open 2018: सेमीफाइनल में पहुंचे नोवाक जोकोविच, जापान के खिलाड़ी से होगा सामना
By सुमित राय | Updated: September 6, 2018 14:46 IST2018-09-06T14:46:08+5:302018-09-06T14:46:08+5:30
नोवाक जोकोविच ने साल के चौथे ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

US Open 2018: सेमीफाइनल में पहुंचे नोवाक जोकोविच, जापान के खिलाड़ी से होगा सामना
न्यूयॉर्क, 6 सितंबर। सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने साल के चौथे ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। जोकोविच ने ऑस्ट्रेलिया के जॉन मिलमान को सीधे सेटों में 6-3, 6-4, 6-4 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
Feel the roar of the Flushing Meadows crowd...@DjokerNole reaches his 11th #USOpen semifinal under the lights in Arthur Ashe Stadium! pic.twitter.com/CqbIi6dLhk
— US Open Tennis (@usopen) September 6, 2018
नोवाक जोकोविच की बात करें, तो कोहनी की चोट के कारण पिछले साल जोकोविक इस टूर्नामेंट में नहीं खेल पाए थे। हालांकि इस बार उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल तक का सफर तय कर लिया है।
सेमीफाइनल में जोकोविच का सामना शुक्रवार को जापान के खिलाड़ी केइ निशिकोरी से होगा। निशिकोरी बुधवार को खेले गए क्वॉर्टर फाइनल में मारिन सिलिच को 2-6, 6-4, 7-6 (7/5), 4-6, 6-4 से हराते हुए पुरुष सिंगल्स सेमीफाइनल में पहुंचे। सिलिच ने निशिकोरी को 2014 के यूएस ओपन फाइनल में मात दी थी।
इससे पहले महिला वर्ग में सेरेना ने लगातार नौंवीं बार इस टूर्नामेंट के अंतिम-4 में जगह बनाई। सेरेना ने क्वार्टर फाइनल में चेक गणराज्य की कैरोलीना प्लिस्कोवा को सीधे सेटों में 6-4, 6-3 से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इसी के साथ सेरेना अपने करियर के 24वें ग्रैंड स्लैम खिताब के करीब पहुंच गई हैं।