लाइव न्यूज़ :

यूएस ओपन: फाइनल में सेरेना को हराने के बाद रो पड़ीं नाओमी ओसाका, दर्शकों की हूटिंग पर कही ये बात

By विनीत कुमार | Updated: September 9, 2018 13:32 IST

जापान की 20 साल की ओसाका ने खिताबी मुकाबले में सेरेना को 6-2, 6-4 से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की।

Open in App

न्यूयॉर्क, 9 सितंबर: यूएस ओपन के फाइनल में अमेरिकी दिग्गज सेरेना विलियम्स को हराकर विमेंस सिंगल्स का खिताब जीतने वाली नई सनसनी जापान की नाओमी ओसाका ने मैच के बाद कहा कि उन्हें अब भी अहसास नहीं हो रहा है कि उन्होंने क्या किया है। नाओमी ने रविवार को अपनी आदर्श सेरेना विलियम्स को मात दी और सिंगल्स ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाली पहली जापानी खिलाड़ी बन गईं। 

ओसाका ने मैच के बाद कहा, 'अब भी लग ही नहीं रहा कि वास्तव में ऐसा हो गया है। शायद कुछ दिनों में मुझे अहसास होगा कि मैंने क्या किया है।' 

पेनल्टी के जरिए एक गेम मिलने पर ओसाका ने कहा, 'जब सब कुछ हुआ तो स्कोर 5-3 था इसलिए मैं थोड़ी भ्रम में थी। मुझे लगा कि मुझे अपना ध्यान केंद्रित रखना होगा। वह चैंपियन खिलाड़ी है इसलिए मुझे पता है कि वह किसी भी अंक के समय वापसी कर सकती है।' 

हालांकि, ओसाका के लिए फाइनल मुकाबला आसान नहीं रहा। सेरेना के अंपायर पर गुस्से के बाद ओसाका को स्थानीय दर्शकों की हूटिंग भी झेलनी पड़ी। आलम ये हुआ कि ओसाका की आंखों से आंसू निकल आये।

जीत के बाद ओसाका ने कहा, 'मैं दुखी हूं। मुझे मालूम है कि सभी उनके लिए यहां थे और मुझे दुख है कि ये मुकाबला इस तरीके से खत्म हुआ। मैं बस सभी को इस मैच को देखने के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं।'

ओसका ने साथ ही कहा, 'मेरे लिए यूएस ओपन में सेरेना के खिलाफ खेलने का हमेशा से सपना था। मुझे खुशी है कि ऐसा हो सका। मुझे खुशी है कि मैं आपके साथ खेल सकी।' 

वहीं, हार के गम को भूलाकर सेरेना भी सामने आईं और ओसाका को मैच के ठीक बाद गले से लगाया। सेरेना ने दर्शकों से हूटिंग न करने की गुजारिश करते हुए कहा, 'मैं जानती हूं कि आप सभी हूटिंग कर रहे थे। मैं भी नाराज थी लेकिन अब आइए मिलकर इस लम्हे को सबसे अच्छा बनाते हैं। इसलिए ओसाका आपको बधाई और अब और हूटिंग नहीं।'

गौरतलब है कि खिताबी मुकाबले के दौरान खूब ड्रामा भी देखने को मिला जब सेरेना को दूसरे सेट में अंपायर कार्लोस रामोस ने बॉक्स से कोचिंग लेने के कारण चेतावनी दी। इसके बाद सेरेना भी भड़कीं और चेयर अंपायर को गुस्से में ‘चोर’ करार दिया और माफी मांगने को कहा।

ये विवाद ओसाका के पहला सेट 6-2 से जीतने के बाद दूसरे सेट में तब शुरू हुआ जब चेयर अंपायर कार्लोस रामोस ने सेरेना को दर्शक दीर्घा में मौजूद अपने कोच से टिप्स लेने के लिए नियमों के उल्लंघन की चेतावनी दी। हालांकि सेरेना ने इससे इनकार किया और कहा कि वे कभी भी धोखाधड़ी नहीं करती हैं। 

बता दें कि 20 साल की ओसाका ने खिताबी मुकाबले में सेरेना को 6-2, 6-4 से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। सेरेना एक सितंबर 2017 को अपनी बेटी ओलंपिया के जन्म के बाद से पहले ग्रैंडस्लैम खिताब की तलाश में हैं। ओसाका ने सेरेना को 24वें ग्रैंडस्लैम खिताब से वंचित किया जिससे वह मारग्रेट कोर्ट के 24 ग्रैंडस्लैम खिताब के सर्वकालिक रिकार्ड की बराबरी कर लेती।

(भाषा इनपुट के साथ)

टॅग्स :यूएस ओपनसेरेना विलियम्सनाओमी ओसाका
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वDonald Trump Hooting in US Open 2025: 30 मिनट की देरी?, क्या यूएस ओपन में ट्रंप को हूटिंग का सामना?, देखिए वीडियो

विश्वCarlos Alcaraz wins US Open 2025: 6-2, 3-6, 6-1, 6-4 से जीत दर्ज कर दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी अल्काराज, यानिक सिनर को हराकर अमेरिकी ओपन चैंपियन

विश्वAryna Sabalenka Wins US Open 2025: विजेता को 41.7 करोड़ रुपये?, विश्व की नंबर 1 खिलाड़ी फिर से चैंपियन, 6-3, 7-6 से अमांडा अनिसिमोवा को हराया

विश्वअमेरिकी ओपन टेनिस 2025ः सिनर और अल्काराज में भिड़ंत, लगातार तीसरा अवसर, शीर्ष-2 खिलाड़ी में खिताबी टक्कर, फिर 25वें ग्रैंड स्लैम से चूके जोकोविच

विश्वUS Open 2024: 25वां ग्रैंड स्लैम खिताब से दूर जोकोविच!, 2024 में एक भी ग्रैंड स्लैम नहीं जीते नोवाक, अल्कराज के बाद गत चैंपियन बाहर, कई टॉप खिलाड़ी आउट

टेनिस अधिक खबरें

टेनिसAustralia Open 2024: सुमित नागल ने विश्व के नंबर 31 अलेक्जेंडर बुब्लिक को हराया

टेनिसयौन शोषण का आरोप लगा गायब हुईं चीनी टेनिस स्टार पेंग शुआई की पूरी कहानी

टेनिसचीन की टेनिस खिलाड़ी पेंग शुआई ने IOC के अध्यक्ष से वीडियो कॉल पर कहा "मैं सुरक्षित हूँ"

टेनिसUS Open: एम्मा रादुकानू ने रचा इतिहास, ब्रिटेन की 18 वर्षीय खिलाड़ी ने यूएस ओपन खिताब जीता, अपने सभी सेट जीते

टेनिसUS OPEN: ओलंपिक गोल्‍ड मेडलिस्‍ट एलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराकर फाइनल में नोवाक जोकोविच, इतिहास रचने से एक कदम दूर, रोजर फेडरर और राफेल नडाल से आगे!