यूएस ओपन: छह बार की चैंपियन सेरेना विलियम्स नौवीं बार फाइनल में, इतिहास रचने वाली जापानी खिलाड़ी से होगी भिड़ंत

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: September 7, 2018 10:27 IST2018-09-07T10:25:58+5:302018-09-07T10:27:59+5:30

Serena Williams: अमेरिकी स्टार खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने नौवीं बार यूएस ओपन फाइनल में जगह बना ली है, नाओमी ओसाका से होगी टक्कर

US Open 2018: Serena Williams Storms Into Final to face Japan Naomi Osaka | यूएस ओपन: छह बार की चैंपियन सेरेना विलियम्स नौवीं बार फाइनल में, इतिहास रचने वाली जापानी खिलाड़ी से होगी भिड़ंत

सेरेना विलियम्स नौवीं बार यूएस ओपन के फाइनल में

न्यूयॉर्क, 07 सितंबर: छह बार की चैंपियन सेरेना विलियम्सन नौवीं बार यूएस ओपन के फाइनल में पहुंच गई हैं। गुरुवार को खेले गए सेमीफाइनल में सेरेना ने अनसतासिजा सेवासतोवा को 6-3, 6-0 से मात देते हुए फाइनल में जगह बनाई। 

23 बार की चैंपियन सेरेना पिछले साल 1 सितंबर को अपनी बेटी ओलंपिया के जन्म के बाद अपने पहले ग्रैंड स्लैम खिताब से अब महज एक कदम दूर रह गई हैं।  

17वीं वरीयता प्राप्त सेरेना ने अपना पहला ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल खेल रहीं लातवियाई खिलाड़ी को महज 66 मिनट में सीधे सेटों में हरा दिया। अब फाइनल में सेरेना का सामना शनिवार को जापान की नाओमी ओसोका से होगा, जो मैडिसन की को 6-2, 6-4 से हराते हुए किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचने वाली पहली जापानी खिलाड़ी बन गई हैं।


20 वर्षीय ओसाका जो पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में पहुंचीं थी, अब शनिवार को फाइनल में 23 बार की चैंपियन सेरेना से भिड़ेंगी। 

सेरेना ने सेमीफाइनल में पहले सेट में 120 मील प्रति घंटे (193 किमी/घंटे) की रफ्तार से सर्विस की जिसका सेवासतोवा के पास कोई जवाब नहीं था। सेरेना ने पहला सेट 6-3 से अपने नाम किया और दूसरे सेट में तो उन्होंने विपक्षी खिलाड़ी एक भी अंक दिए बिना 6-0 से जीत दर्ज करते हुए मैच और फाइनल की जगह दोनों अपने नाम कर ली।  

Web Title: US Open 2018: Serena Williams Storms Into Final to face Japan Naomi Osaka

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे