यूएस ओपन 2018: सेरेना विलियम्स की नजरें 24वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीत इतिहास रचने पर

By भाषा | Updated: August 26, 2018 12:01 IST2018-08-26T12:01:57+5:302018-08-26T12:01:57+5:30

Serena Williams: छह बार की यूएस चैंपियन सेरेना विलियम्स की नजरें यूएस ओपन में अपना 24वां खिताब जीतने पर होंगी

US Open 2018: Serena Williams eye to win her 24th grand slam title | यूएस ओपन 2018: सेरेना विलियम्स की नजरें 24वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीत इतिहास रचने पर

सेरेना विलियम्स

न्यूयॉर्क, 26 अगस्त: टेनिस खिलाड़ी और मां दोनों भूमिकाओं को अच्छी तरह से निभा रहीं सेरेना विलियम्स रविवार से यहां शुरू होने वाले यूएस ओपन में रिकॉर्ड 24वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने की कोशिश करेंगी। अमेरिका की इस दिग्गज खिलाड़ी ने अब तक 23 ग्रैंडस्लैम खिताब जीते हैं जिनमें छह यूएस ओपन के खिताब शामिल हैं। 

एक और ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने पर वह ऑस्ट्रेलिया की मारग्रेट कोर्ट के 24 खिताब के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगी। वह इवोन गूलागोंग और किम क्लाइस्टर्स के क्लब में भी शामिल हो सकती हैं जिन्होंने मां बनने के बाद ग्रैंडस्लैम खिताब जीते लेकिन विंबलडन फाइनल में एंजलिक कर्बर से हारने के बाद इस हार्डकोर्ट टूर्नामेंट के लिए तैयारियां अनुकूल नहीं रही हैं। 

सिनसिनाटी के दूसरे दौर में पेत्रा क्वितोवा से हारने के बाद सेरेना ने कहा, 'अभी मैं वापसी के शुरुआती दौर में हूं। वापसी के बाद अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म हासिल करने में अभी समय लगेगा।' 

सेरेना को 17वीं वरीयता दी गयी है जो उनकी विश्व रैंकिंग से नौ स्थान ऊपर है। उन्हें कड़ा ड्रॉ मिला है। तीसरे दौर में उनका मुकाबला अपनी बड़ी बहन वीनस से हो सकता है जबकि चौथे दौर में उन्हें विश्व की नंबर एक और शीर्ष वरीयता प्राप्त सिमोना हालेप से भिड़ना पड़ सकता है। 

फ्रेंच ओपन विजेता हालेप ने हार्डकोर्ट भी अपनी अच्छी फॉर्म दिखाई है। उन्होंने मांट्रियल में खिताब जीता और सिनसिनाटी में वह उप विजेता रही थी। विश्व की नंबर दो कैरोलिना वोज्नियाकी चोट के कारण अनिश्चितताओं के साथ न्यूयॉर्क पहुंची हैं। दाएं पैर की चोट के कारण वह वॉशिंगटन टूर्नामेंट से हट गयी थी जबकि सिनसिनाटी में उन्हें बायें घुटने की चोट की वजह से दूसरे दौर से हटना पड़ा था। 

विश्व की नंबर तीन सलोनी स्टीफन्स अपने खिताब का बचाव करने के लिए उतरेंगी लेकिन उन्हें भी कड़ा ड्रॉ मिला और तीसरे दौर में ही उन्हें विश्व की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी विक्टोरिया अजारेंका से भिड़ना पड़ सकता है। कर्बर पिछले साल पहले दौर की हार को भुलाकर विंबलडन के अपने अभियान को यहां जारी रखने की कोशिश करेंगी। उन्होंने इस साल ग्रैंडस्लैम में कम से कम क्वॉर्टर फाइनल में जरूर जगह बनाई है। 

Web Title: US Open 2018: Serena Williams eye to win her 24th grand slam title

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे