यूएस ओपन: वीनस को हराकर सेरेना विलियम्स चौथे दौर में, कहा, 'जब वह हारती हैं तो लगता है मैं हारी हूं'

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 1, 2018 12:02 PM2018-09-01T12:02:57+5:302018-09-01T12:02:57+5:30

Serena Williams: स्टार अमेरिकी खिलाड़ी सेरेना विलियम्स अपनी बड़ी बहन वीनस विलियम्स को हराकर चौथे दौर में पहुंच गई हैं

US Open 2018: Serena Williams beat Venus Williams In 3rd Round Clash | यूएस ओपन: वीनस को हराकर सेरेना विलियम्स चौथे दौर में, कहा, 'जब वह हारती हैं तो लगता है मैं हारी हूं'

सेरेना विलियम्स ने यूएस ओपन के तीसरे दौर में वीनस को हराया

न्यूयॉर्क, 01 सितंबर: स्टार अमेरिका खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने अपनी बहन वीनस से हुई 30वीं भिड़ंत में उन्हें सीधे सेटों में 6-1, 6-2 से मात देते हुए शुक्रवार को यूएस ओपन के चौथे दौर में पहुंच गई हैं। अब उनका मुकाबला एस्तोनियान काइया कनेपी से होगा, जिन्होंने पहले दौर में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी सिमोना हालेप को मात दी है।

अर्थर ऐश स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले को जीतने के बाद 23 बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन सेरेना ने कहा कि इस मुकाबले में उन्होंने बच्चे के जन्म के बाद वापसी करते हुए उन्होंने अपनी सर्वश्रेष्ठ टेनिस खेली। सेरेना ने कहा, 'बिल्कुल, मेरी वापसी के बाद से ये मेरा सर्वश्रेष्ठ मैच था।' सेरेना ने अपनी बहन वीनस के खिलाफ 72 मिनट तक चले इस मुकाबले में जोरदार प्रदर्शन किया और 34 विनर्स और 10 ऐश लगाए। 

हालांकि वीनस पर जीत के बाद वह भावुक भी दिखीं और वीनस से मुकाबले पर उन्होंने कहा, 'ये आसान नहीं है, वह मेरी सबसे अच्छी दोस्त हैं। वह मेरे लिए मेरी दुनिया हैं। हर बार जब वह हारती हैं तो लगता है मैं हारी हूं।'

सात बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन वीनस सेरेना को 2001 के यूएस ओपन फाइनल में हरा चुकी हैं। लेकिन उस हार के बाद से सेरेना ने वीनस को आठ ग्रैंड स्लैम फाइनल में सात बार मात दी है। अब अपनी बड़ी बहन के खिलाफ उनका रिकॉर्ड 18-12 का हो गया है। 

तीसरे दौर में भिड़ंत 1998 में वीनस द्वारा सेरेना को ऑस्ट्रेलियन ओपन के पहले दौर में मात देने के बाद से किसी ग्रैंड स्लैम में इन दोनों की सबसे जल्दी भिड़ंत है। संयोग से 1998 ऑस्ट्रेलियन ओपन में हुई वो भिड़ंत इन दोनों बहनों की प्रोफेशनल टेनिस में पहली भिड़ंत भी थी।

Web Title: US Open 2018: Serena Williams beat Venus Williams In 3rd Round Clash

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे