लिएंडर पेस ने अपने रिटायरमेंट प्लान का किया खुलासा, बताया- संन्यास के बाद क्या करेंगे काम

By भाषा | Published: February 7, 2020 07:15 PM2020-02-07T19:15:14+5:302020-02-07T19:15:14+5:30

लिएंडर पेस चाहते हैं कि वह राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद और अंडर-19 तथा भारत ए क्रिकेट टीम के मेंटोर राहुल द्रविड़ की तरह चैम्पियनों को तैयार करें।

Tennis ace Leander Paes wants to create champions after retirement | लिएंडर पेस ने अपने रिटायरमेंट प्लान का किया खुलासा, बताया- संन्यास के बाद क्या करेंगे काम

लिएंडर पेस ने अपने रिटायरमेंट प्लान का किया खुलासा, बताया- संन्यास के बाद क्या करेंगे काम

Highlights पेस पहले ही 2020 सत्र के बाद संन्यास लेने की घोषणा कर चुके हैं।पेस का सपना इस खेल के चैंपियनों को तैयार करना है।

दिग्गज भारतीय टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने कहा कि पेशेवर टेनिस को अलविदा कहने के बाद उनका सपना राहुल द्रविड़ और पुलेला गोपीचंद से प्रेरणा लेकर इस खेल के चैंपियनों को तैयार करना है। पेस पहले ही 2020 सत्र के बाद संन्यास लेने की घोषणा कर चुके हैं।

वह चाहते हैं कि वह राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद और अंडर-19 तथा भारत ए क्रिकेट टीम के मेंटोर राहुल द्रविड़ की तरह चैम्पियनों को तैयार करें। गोपीचंद की देखरेख में साइना नेहवाल और पीवी सिंधू ने भारत को दो ओलंपिक पदक दिलाए जबकि पूर्व क्रिकेट कप्तान द्रविड़ ने अंडर-19 और भारत ए टीमों को तैयार करने में बड़ी भूमिका निभाई है।

पेस ने यहां टाटा ओपन महाराष्ट्र के इतर कहा, ‘‘अगर हम भारत के पूर्व खिलाड़ियों को देखें, जिनका मैं काफी सम्मान करता हूं तो वह राहुल द्रविड और पुलेला गोपीचंद होंगे जिन्होंने युवा पीढ़ी को शीर्ष स्तर के खेल के लिए तैयार किया है।’’

इस अनुभवी टेनिस खिलाड़ी ने कहा कि टेनिस में भी दूसरे खेलों की तरह युवाओं को आकर्षित करने के लिए बदलाव लाने होंगे। पेस ने कहा, ‘‘हमें टेनिस में कुछ नयापन लाना होगा क्योंकि भारत में खेलों में बहुत बड़ी संभावना है, खासकर लीग खेलों को लेकर। टेबल टेनिस, मुक्केबाजी, कुश्ती, बैडमिंटन, कबड्डी जैसे खेल देश में बढ़ रहे हैं।’’

आठ ग्रैंडस्लैम के विजेता पेस टाटा ओपन महाराष्ट्र में आस्ट्रेलिया के मैथ्यू एबडेन के साथ जोड़ी बनाकर उतरे थे लेकिन पहले दौर में ही गुरुवार को उन्हें रामकुमार रामनाथन और पूरव राजा की जोड़ी से हार का सामना करना पड़ा। पेस ने कहा, ‘‘पहली सर्विस में 85 प्रतिशत जीत के साथ उन्होंने कमाल का खेल दिखाया। उनकी जोड़ी का खेल अविश्वसनीय था। वे शानदार लय में थे जो भी कर रहे थे सही हो रहा था। ’’

Web Title: Tennis ace Leander Paes wants to create champions after retirement

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे