सुमित नागल ने अर्जेंटीना में जीता एटीपी चैलेंजर खिताब, बिना कोच के खेलते हुए रचा कीर्तिमान

By भाषा | Updated: September 30, 2019 11:36 IST2019-09-30T11:36:55+5:302019-09-30T11:36:55+5:30

हरियाणा के 22 साल के सातवें वरीय सुमित नागल ने आठवें वरीय बोगनिस को एक घंटा और 37 मिनट में 6-4, 6-2 से हराकर खिताब अपने नाम किया।

Sumit Nagal defeats Argentine Facundo Bognis to clinch ATP Challenger tournament | सुमित नागल ने अर्जेंटीना में जीता एटीपी चैलेंजर खिताब, बिना कोच के खेलते हुए रचा कीर्तिमान

सुमित नागल ने अर्जेंटीना में जीता एटीपी चैलेंजर खिताब, बिना कोच के खेलते हुए रचा कीर्तिमान

Highlightsसुमित नागल का जन्म 16 अगस्त 1997 को हरियाणा के झज्जर जिले के छोटे से गांव जैतपुर में हुआ था।सुमित ने पिछले महीने यूएस ओपन के पहले दौर में फेडरर के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए सुर्खियां बटोरी थी।

ब्यूनर्स आयर्स (अर्जेन्टीना), 30 सितंबर। भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने स्थानीय दावेदार फाकुदो बोगनिस को सीधे सेटों में हराकर यहां 54,160 डॉलर इनामी एटीपी चैलेंजर टूर्नामेंट के पुरुष एकल का खिताब जीत लिया।

हरियाणा के 22 साल के सातवें वरीय नागल ने आठवें वरीय बोगनिस को एक घंटा और 37 मिनट में 6-4, 6-2 से हराकर खिताब अपने नाम किया। यह इस सीजन में किसी भारतीय का पहला एटीपी चैलेंजर टाइटल है, जबकि नागल के करियर का यह दूसरा चैलेंजर खिताब है। इससे पहले उन्होंने 2017 में बेंगलुरु चैलेंजर टूर्नामेंट जीता था।

सुमित नागल ने इस खिताबी जीत के बाद कहा, 'यह काफी शानदार था। मैं यहां अकेले आया था। मेरे साथ मेरे कोच (सासा नेंनसेल) और ट्रेनर (मिलोस गागेलिक) भी नहीं थे। कोच के बिना खेलना मुश्किल होता है, लेकिन अब यहां ट्रॉफी उठाना मेरे लिए वाकई शानदार है और मुझे खुद पर गर्व है।'

खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने नागल को बधाई देते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘सुमित नागल का शानदार प्रदर्शन। एटीपी ब्यूनस आयर्स चैलेंजर खिताब जीतने के लिए मैं उन्हें तहेदिल से बधाई देता हूं। सुमित नागल विश्व रैंकिंग में शीर्ष 135 में जगह बनाएंगे।’’

इस प्रतिभावान युवा खिलाड़ी ने सोमवार को 26 स्थान के फायदे से करियर की सर्वश्रेष्ठ 135वीं रैंकिंग हासिल की। नागल ने पिछले महीने ग्रैंडस्लैम में पदार्पण करते हुए अमेरिकी ओपन के पहले दौर में महान खिलाड़ी रोजर फेडरर के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए सुर्खियां बटोरी थी।

सुमित नागल का जन्म 16 अगस्त 1997 को हरियाणा के झज्जर जिले के छोटे से गांव जैतपुर में हुआ था। नागल ने साल 2015 विंबलडन में पुरुष डबल्स खिताब अपने जोड़ीदार ले होआंग नम के साथ जीता था। वह जूनियर ग्रैंड स्लैम जीतने वाले छठे भारतीय हैं। नागल अगस्त 2019 में यूएस ओपन के लिए क्वॉलिफाई करने वाले 25 सालों में सबसे युवा भारतीय भी बने।  

Web Title: Sumit Nagal defeats Argentine Facundo Bognis to clinch ATP Challenger tournament

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे