स्पेन की टेनिस खिलाड़ी पाउला बेडोसा कोविड-19 पॉजिटिव, लिखा-‘मेरे पास कुछ बुरी खबर है’

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: January 22, 2021 02:49 PM2021-01-22T14:49:56+5:302021-01-22T14:51:39+5:30

दुनिया की शीर्ष 70 खिलाड़ियों में शामिल 23 साल की पाउला बेडोसा ने पिछले साल फ्रेंच ओपन के चौथे दौर में जगह बनाई थी। पाउला ने ट्विटर पर स्पेनिश और अंग्रेजी में लिखी पोस्ट में कहा, ‘‘मेरे पास कुछ बुरी खबर है।’’

Spanish tennis player Paula Badosa coronavirus could be in isolation for at least 14 days from positive test | स्पेन की टेनिस खिलाड़ी पाउला बेडोसा कोविड-19 पॉजिटिव, लिखा-‘मेरे पास कुछ बुरी खबर है’

मुझे पृथकवास के लिए हेल्थ होटल में ले जाया गया है और इलाज चल रहा है। (file photo)

Highlightsपाउला बेडोसा ने कहा कि आज मुझे कोविड-19 के पॉजिटिव नतीजे की रिपोर्ट मिली।मैं अच्छा महसूस नहीं कर रही थी और कुछ लक्षण भी नजर आ रहे थे।डॉक्टरों की सलाह मानते हुए मैं जल्द से जल्द उबरने की कोशिश करूंगी।

मेलबर्नः आस्ट्रेलियाई ओपन की चार्टर्ड फ्लाइट के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण की संभावित आशंका के कारण होटल में कमरे में पृथकवास में रखी गई स्पेन की टेनिस खिलाड़ी पाउला बेडोसा कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई हैं।

दुनिया की शीर्ष 70 खिलाड़ियों में शामिल 23 साल की पाउला ने पिछले साल फ्रेंच ओपन के चौथे दौर में जगह बनाई थी। पाउला ने ट्विटर पर स्पेनिश और अंग्रेजी में लिखी पोस्ट में कहा, ‘‘मेरे पास कुछ बुरी खबर है।’’

उन्होंने लिखा, ‘‘आज मुझे कोविड-19 के पॉजिटिव नतीजे की रिपोर्ट मिली। मैं अच्छा महसूस नहीं कर रही थी और कुछ लक्षण भी नजर आ रहे थे लेकिन डॉक्टरों की सलाह मानते हुए मैं जल्द से जल्द उबरने की कोशिश करूंगी। मुझे पृथकवास के लिए हेल्थ होटल में ले जाया गया है और इलाज चल रहा है।’’

पाउला उन 72 टेनिस खिलाड़ियों में शामिल थी जिन्हें दो हफ्ते के कड़े पृथकवास में रखा गया था क्योंकि वह उस विमान में थी जिसमें मेलबर्न पहुंचने पर पॉजिटिव मामले मिले थे। 

Web Title: Spanish tennis player Paula Badosa coronavirus could be in isolation for at least 14 days from positive test

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे