बीच मैच में कोर्ट पर ऐसे गिरी विंबलडन चैम्पियन, ऑस्ट्रेलियन ओपन खेलने पर भी संशय

By विनीत कुमार | Updated: January 2, 2018 19:25 IST2018-01-02T19:22:47+5:302018-01-02T19:25:55+5:30

इस टूर्नामेंट में शीर्ष विश्व वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल हिस्सा नहीं ले रहे हैं। साथ ही ब्रिटिश दिग्गज एंडी मरे ने भी इस टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया है।

spain garbine muguruza collapsed on court mid match brisbane open video | बीच मैच में कोर्ट पर ऐसे गिरी विंबलडन चैम्पियन, ऑस्ट्रेलियन ओपन खेलने पर भी संशय

जब कोर्ट पर गिरीं मुगुरुजा

ऑस्ट्रेलियन ओपन शुरू होने में दो हफ्ते के समय बाकी है लेकिन इससे पहले ही पिछले साल की विंबलडन चैम्पियन और वर्ल्ड की नंबर दो खिलाड़ी गर्बिनिया मुगुरुजा चोटिल हो गई हैं। उन्हों मंगलवार को ब्रिसबेन इंटरनेशनल में एक मैच के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव के कारण कोर्ट से बाहर आना पड़ा।

यह लगातार चौथी बार है जब मुगुरुजा को इस टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है। इसके साथ ही उनके सिमोना हालेप को पीछे छोड़ रैकिंग में शीर्ष पर पहुंचने की उम्मीद भी खत्म हो गई है। यह मैच जब रोका गया जब मुगुरुजा पहला सेट 7-5 से जीत चुकी थी। दूसरा सेट उन्होंने 6-7 (3-7) से गंवाया लेकिन तीसरे सेट में वह 2-1 से आगे चल रही थीं। तभी सर्विस करने के बाद कोर्ट पर गिर पड़ी और उन्हें मैच से हटना पड़ा। मुगुरुजा दूसरे दौर में सर्बिया की एलेक्जेंड्रा क्रुनिक के खिलाफ यह मैच खेल रही थीं।


मुगुरुजा ने एक बयान में कहा, 'कई बार मुझे ऐंठन की समस्या हुई है। इस मैच के दूसरे सेट में ही यह समस्या शुरू हो गई थी। पिछली बार मुझे आस्ट्रेलिया ओपन में ही ऐंठन की समस्या हुई थी। मुझे लगता है कि इस प्रकार के मौसम में ही मुझे ऐसा होता है। मुझे पता नहीं है, लेकिन मेरे लिए यह काफी अजीब बात है।'

बताते चलें कि इस टूर्नामेंट में राफेल नडाल हिस्सा नहीं ले रहे हैं। साथ ही ब्रिटिश दिग्गज एंडी मरे ने भी इस टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया है। 

Web Title: spain garbine muguruza collapsed on court mid match brisbane open video

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे