टेनिस: इंडियन वेल्स के क्वार्टर फाइनल में वर्ल्ड नंबर-1 सिमोना हालेप
By IANS | Updated: March 14, 2018 14:51 IST2018-03-14T14:51:25+5:302018-03-14T14:51:25+5:30
वर्ल्ड नम्बर-1 सिमोना हालेप ने इंडियन वेल्स टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

Simona Halep rolls into quarter finals of Indian wales
इंडियन वेल्स (अमेरिका), 14 मार्च। वर्ल्ड नम्बर-1 सिमोना हालेप ने इंडियन वेल्स टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। हालेप ने महिला एकल वर्ग के तीसरे दौर में वर्ल्ड नम्बर-55 वांग कियांग को मात दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, रोमानिया की स्टार टेनिस खिलाड़ी हालेप ने चीन की खिलाड़ी कियांग को सीधे सेटों में 7-5, 6-1 से मात दी।
हालेप का सामना अब क्वार्टर फाइनल में क्रोएशिया की खिलाड़ी पेट्रा मार्टिक से होगा। मार्टिक ने मंगलवार रात को खेले गए तीसरे दौर में चेक गणराज्य की मार्केटा वोंडरोसोवा को मात दी।
रोमानिया की 26 वर्षीया खिलाड़ी हालेप ने जीत के बाद कहा, "मैंने अधिक गलतियां नहीं की। मैंने इस मैच में अपना अच्छा दबदबा बनाया था।"
हालेप ने इंडियन वेल्स का खिताब 2015 में जीता था। उनके साथ कैरोलीना वोज्नियाकी भी खिताबी दौड़ में शामिल हैं। उन्होंने 2011 में इस खिताब को अपने नाम किया था।