Australian Open 2019: स्टोसुर-झांग ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन महिला युगल खिताब जीता

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: January 25, 2019 14:35 IST2019-01-25T14:01:47+5:302019-01-25T14:35:00+5:30

स्टोसुर और शुआइ ने दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी को 6-3, 6-4 से हराया। पहली बार ग्रैंडस्लैम युगल खिताब जीतने वाली शुआइ ने कहा, ‘‘यह मेरे लिए सपना सच होने जैसा है।

Samantha Stosur and Zhang Shuai captured the Australian Open doubles title with a straight-sets | Australian Open 2019: स्टोसुर-झांग ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन महिला युगल खिताब जीता

Australian Open 2019: स्टोसुर-झांग ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन महिला युगल खिताब जीता

ऑस्ट्रेलिया की सामंथा स्टोसुर और चीन की झांग शुआइ की गैर वरीय जोड़ी ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन महिला युगल खिताब अपने नाम कर लिया। शुक्रवार (25 जनवरी) को इस जोड़ी ने हंगरी की टिमिया बाबोस और फ्रांस की क्रिस्टीना म्लादेनोविच की पिछली विजेता जोड़ी को हराकर टाइटल अपने नाम किया।

स्टोसुर और शुआइ ने दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी को 6-3, 6-4 से हराया। पहली बार ग्रैंडस्लैम युगल खिताब जीतने वाली शुआइ ने कहा, ‘‘यह मेरे लिए सपना सच होने जैसा है।’’ स्टोसुर इससे पहले अमेरिका की लीजा रेमंड के साथ 2005 अमेरिकी ओपन और 2006 फ्रेंच ओपन जीत चुकी हैं। 


क्वितोवा और ओसाका के बीच ‘आक्रामकता’ का मुकाबला: लगातार 11 मैच जीत चुकी चेक गणराज्य की पेत्रा क्वितोवा ऑस्ट्रेलियाई ओपन महिला एकल खिताब के लिए शनिवार को ‘जाइंट किलर’ नाओमी ओसाका से खेलेगी तो दोनों के बीच यह आक्रामकता की असल जंग होगी। दो बार की विम्बलडन चैम्पियन क्वितोवा पिछले 11 मैच एक भी सेट गंवाए बिना जीत चुकी है। वह 2016 के बाद पहली बार ग्रैंडस्लैम फाइनल खेलेगी जब चेक गणराज्य में एक चोर ने उनके हाथ पर चाकू से वार करके घायल कर दिया था।

Web Title: Samantha Stosur and Zhang Shuai captured the Australian Open doubles title with a straight-sets

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे