लाइव न्यूज़ :

साइना-सिंधू ने एशिया बैडमिंटन चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

By भाषा | Updated: April 26, 2018 18:21 IST

साइना नेहवाल और पीवी सिंधू ने प्रदर्शन जारी रखते हुए एशिया बैडमिंटन चैंपियनशिप के महिला एकल क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।

Open in App

वुहान (चीन), 26 अप्रैल। राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता साइना नेहवाल और ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधू ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए एशिया बैडमिंटन चैंपियनशिप के महिला एकल क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। शीर्ष वरीय किदांबी श्रीकांत और दुनिया के 10 वें नंबर के खिलाड़ी एचएस प्रणय भी विपरीत हालात में जीत के साथ पुरुष एकल के अंतिम आठ में पहुंच गए। 

साइना का क्वार्टर फाइनल में गैरवरीय से मुकाबला

लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना को चीन की गाओ फांग्जी को 40 मिनट में 21-18 और 21-8 से हराने में अधिक पसीना नहीं बहाना पड़ा। दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी साइना क्वार्टर फाइनल में कोरिया की गैरवरीय ली जांग मी से भिड़ेंगी, जिन्होंने थाईलैंड की पूर्व विश्व चैंपियन रतचानोक इंतानोन को हराया।

सिंधू का क्वार्टर फाइनल में इनसे होगा मुकाबला

राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक जीतने वाली तीसरी वरीय सिंधू ने भी प्री क्वार्टर फाइनल में चीन की चेन शियाओशिन के खिलाफ 21-12 और 21-15 की आसान जीत दर्ज की। वह अंतिम आठ के मुकाबले में सातवीं वरीय कोरिया की सुंग जी ह्युन और थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरुंगफान के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ेंगी।

क्वार्टर फाइनल में ली चोंग वेई से भिड़ेंगे श्रीकांत

इस महीने एक हफ्ते के लिए दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी रहे श्रीकांत को हालांकि हांगकांग के वोंग विंग की विन्सेंट के खिलाफ बिलकुल भी पसीना नहीं बहाना पड़ा क्योंकि विरोधी खिलाड़ी पहले गेम में 2-7 के स्कोर पर ही मैच से हट गया, जिससे भारतीय खिलाड़ी ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। श्रीकांत कल तीन बार के ओलंपिक रजत पदक विजेता ली चोंग वेई से भिड़ेंगे। 

श्रीकांत ने राष्ट्रमंडल खेलों की मिश्रित टीम स्पर्धा में भारत को स्वर्ण पदक दिलाने के दौरान ली चोंग वेई को हराया था, लेकिन मलेशियाई खिलाड़ी ने इसका बदला चुकता करते हुए एकल फाइनल में भारतीय खिलाड़ी को हरा दिया था।

एचएस प्रणय ने भी अगले दौर में बनाई जगह

इस बीच ऑल इंग्लैंड के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे प्रणय ने पहला गेम गंवाने के बाद वापसी करते हुए चीनी ताइपे के वैंग जू वेई को हराया। प्रणय अगले दौर में दूसरे वरीय कोरिया के सोन वान हो से भिड़ेंगे। सिंगापुर ओपन चैंपियन बी साई प्रणीत को हालांकि तीसरे वरीय ओलंपिक चैंपियन चेन लोंग के खिलाफ 12-21 और 12-21 से हार का सामना करना पड़ा। 

अर्जुन एमआर और रामचंद्रन श्लोक की जोड़ी भी ली जुनहुई और ल्यू यूचेन की चीन की शीर्ष वरीय जोड़ी के खिलाफ 11-21 19-21 से हार गई। मेघना जक्कमपुडी और पूर्विशा एस राम की जोड़ी को भी जोंगकोलफान किटिथराकुल और राविंडा प्रजोंग की थाईलैंड की सातवीं वरीय जोड़ी के खिलाफ सिर्फ 23 मिनट में 9-21 9-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी। 

टॅग्स :साइना नेहवालपीवी सिंधुबैडमिंटन
Open in App

संबंधित खबरें

विश्व17 बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर खिताब और 12 टूर्नामेंट में उपविजेता, दुनिया की पूर्व नंबर-1 खिलाड़ी ताई जु यिंग ने लिया संन्यास, पीवी सिंधू ने मार्मिक पोस्ट लिख दी विदाई 

अन्य खेलSaina Nehwal Divorce: साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप ने 7 साल की शादी और दो दशक साथ रहने के बाद अलग होने का फैसला किया

भारतमलेशिया मास्टर्स सुपर 500ः फाइनल में 11-21 9-21 से हारे किदाम्बी श्रीकांत, विश्व के चौथे नंबर के खिलाड़ी ली शी फेंग ने दी मात

भारतSwiss Open 2025: 66 मिनट में किया ढेर?, विश्व में नंबर दो खिलाड़ी एंडर्स एंटोनसेन को 18-21 21-12 21-5 से हराया?, शंकर मुथुसामी सुब्रमण्यम धमाल

अन्य खेलBadminton: बैडमिंटन एशिया मिश्रित टीम चैंपियनशिप से हटीं पीवी सिंधू, चोट के कारण लिया फैसला

टेनिस अधिक खबरें

टेनिसAustralia Open 2024: सुमित नागल ने विश्व के नंबर 31 अलेक्जेंडर बुब्लिक को हराया

टेनिसयौन शोषण का आरोप लगा गायब हुईं चीनी टेनिस स्टार पेंग शुआई की पूरी कहानी

टेनिसचीन की टेनिस खिलाड़ी पेंग शुआई ने IOC के अध्यक्ष से वीडियो कॉल पर कहा "मैं सुरक्षित हूँ"

टेनिसUS Open: एम्मा रादुकानू ने रचा इतिहास, ब्रिटेन की 18 वर्षीय खिलाड़ी ने यूएस ओपन खिताब जीता, अपने सभी सेट जीते

टेनिसUS OPEN: ओलंपिक गोल्‍ड मेडलिस्‍ट एलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराकर फाइनल में नोवाक जोकोविच, इतिहास रचने से एक कदम दूर, रोजर फेडरर और राफेल नडाल से आगे!