टेनिस: रामकुमार रामानाथन सेमीफाइनल में, लिएंडर पेस हॉल ऑफ फेम ओपन से बाहर

By भाषा | Updated: July 20, 2018 12:01 IST2018-07-20T12:01:34+5:302018-07-20T12:01:34+5:30

भारत के रामकुमार रामानाथन ने कनाडा के वासेक पोस्पिसिल को सीधे सेटों में हराकर पहली बार एटीपी सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

Ramkumar Ramanathan reaches first ATP World Tour semi-final, leander paes lost hall of fame | टेनिस: रामकुमार रामानाथन सेमीफाइनल में, लिएंडर पेस हॉल ऑफ फेम ओपन से बाहर

टेनिस: रामकुमार रामानाथन सेमीफाइनल में, लिएंडर पेस हॉल ऑफ फेम ओपन से बाहर

नई दिल्ली, 20 जुलाई। भारत के रामकुमार रामानाथन ने कनाडा के वासेक पोस्पिसिल को सीधे सेटों में हराकर पहली बार एटीपी सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया, जबकि लिएंडर पेस युगल क्वार्टर फाइनल में हारकर न्यूपोर्ट हॉल ऑफ फेम ओपन ग्रासकोर्ट टूर्नामेंट से बाहर हो गए।

चेन्नई के 23 बरस के रामानाथन ने एक घंटे 18 मिनट तक चले मुकाबले में पोस्पिसिल को 7-5, 6-2 से हराया। अब उसका सामना अमेरिका के टिम स्मिजेक से होगा। पिछले साल दुनिया के आठवें नंबर के खिलाड़ी डोमिनिक थियेम को हराने वाले रामानाथन ने पांच ऐस लगाए और तीन ब्रेक प्वाइंट बनाए।

पेस और अमेरिका के उनके जोड़ीदार जैमी सेरेतानी को जीवन नेदुंचेझियान और आस्टिन क्राइसेक ने 6-3, 7-6 से हराया। अब जीवन और आस्टिन का सामना स्पेन के मार्सेलो अरेवालो और मैक्सिको के मिगुल एंजेल रेयेस वारेला की चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी से होगा।

दिविज शरण और उनके जोड़ीदार जैकसन विथ्रो ने ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू एबडेन और उक्रेन के सर्जेइ स्टाखोवस्की को 7-6, 6-3 से मात दी। अब उनका सामना न्यूजीलैंड के अर्टेम सिटाक और इस्राइल के जोनाथन एलरिच से होगा। अर्टेम और जोनाथन ने भारत के पूरव राजा और ब्रिटेन के केन स्कुपस्की को 4-6, 6-3, 10-8 से मात दी।

Web Title: Ramkumar Ramanathan reaches first ATP World Tour semi-final, leander paes lost hall of fame

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे