लावेर कप: चोट के चलते टूर्नामेंट से हटे राफेल नडाल, यूरोप ने बनाई 7-5 से लीड

By भाषा | Updated: September 22, 2019 15:01 IST2019-09-22T15:01:15+5:302019-09-22T15:01:15+5:30

अमेरिकी ओपन जीतने के बाद नडाल (19 ग्रैंडस्लैम खिताब) ने अपने पहले एकल मैच में मिलोस राओनिच को 6-3 7-6 से हराया था लेकिन युगल में उन्हें हार मिली।

Rafael Nadal injury forces Laver Cup withdrawal | लावेर कप: चोट के चलते टूर्नामेंट से हटे राफेल नडाल, यूरोप ने बनाई 7-5 से लीड

लावेर कप: चोट के चलते टूर्नामेंट से हटे राफेल नडाल, यूरोप ने बनाई 7-5 से लीड

यूएस ओपन चैंपियन राफेल नडाल हाथ की चोट के कारण लीवर कप टेनिस टूर्नामेंट से बाहर हो गये हैं। उनकी जगह अब डोमिनिक थीम यूरोप की टीम की तरफ से विश्व टीम के निक किर्गियोस का सामना करेंगे जबकि स्टीफेनोस सिटसिपास स्विस दिग्गज रोजर फेडरर के साथ युगल में उतरेंगे।

नडाल ने कहा कि उनका हाथ सूज गया है और वह खेद के साथ इस टूर्नामेंट से हट रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने यहां लीवर कप में बहुत अच्छा समय बिताया लेकिन मुझे निराशा है कि मैं आज नहीं खेल पाया। मेरे हाथ में सूजन है और मुझे विश्राम की जरूरत है। ’’

बता दें कि जैस सोक और निक किर्गियोस की जोड़ी ने जिनेवा में चल रहे लावेर कप टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दिन राफेल नडाल और स्टेफानोस सिटसिपास की जोड़ी को शिकस्त दी, लेकिन इसके बावजूद यूरोप ने टीम वर्ल्ड पर 7-5 की बढ़त बनायी हुई है। सोक और किर्गियोस ने शनिवार को युगल मुकाबले में 6-4 3-6 10-6 से जीत हासिल की।

अमेरिकी ओपन जीतने के बाद नडाल (19 ग्रैंडस्लैम खिताब) ने अपने पहले एकल मैच में मिलोस राओनिच को 6-3 7-6 से हराया था लेकिन युगल में उन्हें हार मिली। 20 बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन रोजर फेडरर ने शुक्रवार को एलेक्जेंडर ज्वेरेव के साथ मिलकर युगल मुकाबले में जीत हासिल की थी और उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी किर्गियोस को 6-7 7-5 10-7 से शिकस्त दी।

टीम वर्ल्ड के जान इस्नर ने एक सेट से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए ज्वेरेव को 6-7 6-4 10-1 से शिकस्त दी। तीन दिवसीय लावेर कप में पहले दिन विजेता को एक अंक, दूसरे दिन दो अंक और तीसरे दिन तीन अंक दिये जाते हैं। यूरोप ने शिकागो में 2018 के चरण में 13-8 से जीत हासिल की थी।

Web Title: Rafael Nadal injury forces Laver Cup withdrawal

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे