लाइव न्यूज़ :

फ्रेंच ओपन 2018: नडाल की क्ले कोर्ट पर बादशाहत बरकरार, डोमिनिक थीम को हराकर 11वीं बार जीता खिताब

By विनीत कुमार | Updated: June 10, 2018 22:07 IST

24 साल के डोमिनिक थीम पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे थे। वहीं, राफेल नडाल का ये 17वां ग्रैंड स्लैम खिताब है।

Open in App

पेरिस, 10 जून: दुनिया के नंबर-1 और स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने क्ले कोर्ट पर एक बार फिर अपनी बादशाहत कायम करते हुए 11वीं बार फ्रेंच ओपन के मेंस सिंगल्स का खिताब जीत लिया है। नडाल ने रविवार को फाइनल में ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम को हराया। नडाल ने दो घंटे 42 मिनट चले मुकाबले में थीम को सीधे सेटों में 6-4, 6-3, 6-2 से हराया।

हार के बावजूद फाइनल में नडाल को अच्छी टक्कर देने में कामयाब रहे 24 साल के डोमिनिक पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे थे। वहीं, नडाल का ये 17वां ग्रैंड स्लैम खिताब है। नडाल के 2005 में पहला फ्रेंच ओपन खिताब जीतने के बाद केवल दो बार (2009 और 2015) उन्हें यहां हार का सामना करना पड़ा है। इसमें दिलचस्प बात ये है कि नडाल जब भी फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंचे हैं, चैम्पियन रहे हैं।

पिछले साल भी नडाल फ्रेंच ओपन के साथ यूएस ओपन भी अपने नाम करने में कामयाब रहे थे। इस लिहाज से यह दिग्गज खिलाड़ी पिछले 5 ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में तीन बार चैम्पियन रहा है। डोमिनिक हाल के वर्षों में क्ले कोर्ट पर नडाल पर भारी पड़े थे। उन्होंने पिछले साल नडाल को रोम में हराया था और फिर इस साल भी मेड्रिड में मात दी थी। हालांकि, किसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहली बार दोनों खिलाड़ी आमने-सामने थे और बाजी नडाल ने मारी। (और पढ़ें- FIFA World Cup: अर्जेंटीना के मैच वाले दिन इस दुकान पर चाय-समोसा मुफ्त! मिलिए, मेसी के 'सबसे बड़े' फैन से)

क्ले कोर्ट पर यह नडाल और थीम का 10वां मुकाबला था जिसमें स्पेन के खिलाड़ी ने सातवीं जीत दर्ज की। नडाल अब सबसे ज्यादा बार ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने के मामले में स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर से तीन कदम पीछे हैं जिनके नाम पर 20 ग्रैंड स्लैम खिताब दर्ज हैं। नडाल हालांकि फेडरर से चार साल छोटे हैं।

टॅग्स :फ्रेंच ओपनराफेल नडाल
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वFrench Open 2025: विजेता बनने के लिए बस ‘एक पल’ ही निर्णायक है..., हार न मानने का जो जज्बा दिखाया

विश्वFrench Open Final: पहली बार कोको गाफ चैंपियन?, दुनिया की नंबर-1 खिलाड़ी एरिना सबालेंका को 6-7, 6-2, 6-4 से हराया

विश्वFrench Open 2025: रिकॉर्ड 25वीं ग्रैंड स्लैम जीतने का सपना टूटा?, सिनर ने 6-4, 7-5, 7-6 से हराकर जोकोविच को किया बाहर, फाइनल में गत चैंपियन अल्काराज़ से टक्कर

विश्वRafael Nadal Retires: 22 ग्रैंड स्लैम खिताब विनर, हार के साथ करियर का अंत?, 80वें नंबर के खिलाड़ी बोटिच वान डे जैंडस्कल्प ने 6-4,6-4 से हराया, वर्तमान और पूर्व प्रतिद्वंद्वी क्या बोले

विश्वराफेल नडाल ने पेशेवर टेनिस से संन्यास की घोषणा की, डेविस कप होगा उनका आखिरी टूर्नामेंट

टेनिस अधिक खबरें

टेनिसAustralia Open 2024: सुमित नागल ने विश्व के नंबर 31 अलेक्जेंडर बुब्लिक को हराया

टेनिसयौन शोषण का आरोप लगा गायब हुईं चीनी टेनिस स्टार पेंग शुआई की पूरी कहानी

टेनिसचीन की टेनिस खिलाड़ी पेंग शुआई ने IOC के अध्यक्ष से वीडियो कॉल पर कहा "मैं सुरक्षित हूँ"

टेनिसUS Open: एम्मा रादुकानू ने रचा इतिहास, ब्रिटेन की 18 वर्षीय खिलाड़ी ने यूएस ओपन खिताब जीता, अपने सभी सेट जीते

टेनिसUS OPEN: ओलंपिक गोल्‍ड मेडलिस्‍ट एलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराकर फाइनल में नोवाक जोकोविच, इतिहास रचने से एक कदम दूर, रोजर फेडरर और राफेल नडाल से आगे!