Wimbledon 2019: वावरिंका को हरा रेली ओपेलका ने किया बड़ा उलटफेर

By भाषा | Updated: July 3, 2019 20:39 IST2019-07-03T20:39:00+5:302019-07-03T20:39:00+5:30

21 वर्षीय ओपेलका विम्बलडन में पदार्पण कर रहे हैं और यह उनका चौथा ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट है। वह किसी भी मेजर के तीसरे दौर से आगे नहीं पहुंचे।

Opelka pulls off another upset at Wimbledon, beats Wawrinka | Wimbledon 2019: वावरिंका को हरा रेली ओपेलका ने किया बड़ा उलटफेर

Wimbledon 2019: वावरिंका को हरा रेली ओपेलका ने किया बड़ा उलटफेर

अमेरिका के रेली ओपेलका ने बुधवार को विम्बलडन टेनिस ग्रैंडस्लैम के दूसरे दौर में स्विट्जरलैंड के 22वें वरीय स्टान वावरिंका को हराकर उलटफेर किया। अमेरिका के इस गैर वरीय और लंबी-कद बाठी के खिलाड़ी ने तीन बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन वावरिंका को 7-5, 3-6, 4-6, 6-4, 8-6 से पराजित किया। 

21 वर्षीय ओपेलका विम्बलडन में पदार्पण कर रहे हैं और यह उनका चौथा ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट है। वह किसी भी मेजर के तीसरे दौर से आगे नहीं पहुंचे। वावरिंका ने तीन ग्रैंडस्लैम खिताब जीते हैं लेकिन वह आल इंग्लैंड क्लब के क्वार्टरफाइनल से आगे नहीं पहुंच सके। वह पिछले साल भी विम्बलडन के दूसरे दौर में पहुंचे थे। बेल्जियम के डेविड गोफिन (21वें वरीय) ने फ्रांस के जेरेमी चार्डी को 6-2, 6-4, 6-3 से मात दी।

वहीं फ्रांस के बेनोइट पेयरे ने सर्बिया के मियोमीर केसमानोविच के रिटायर्ड हर्ट होने से अगले दौर में प्रवेश किया। महिलाओं के वर्ग में दो बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन विक्टोरिया अजारेंका, चेक गणराज्य की तीसरी वरीय कैरोलिना प्लिस्कोवा और आठवीं वरीय एलिना स्वितोलिना ने अगले दौर में जगह बनाई।

प्लिस्कोवा पुअर्तो रिको की ओलंपिक चैम्पियन मोनिका पुइग पर 6-0 6-4 की जीत से तीसरे दौर में पहुंची। प्लिस्कोवा का सामना ताईवान की सिए सु वेई से होगा। बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका ने आस्ट्रेलिया की अजीला तोमलजानोविच को 6-2, 6-0 से शिकस्त दी स्वितोलिना ने मार्गरिटा गासपारयान के चोट के कारण रिटायर होने से अगले दौर में प्रवेश किया।

Web Title: Opelka pulls off another upset at Wimbledon, beats Wawrinka

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे