पेट की गड़बड़ी के बावजूद सिनसिनाटी मास्टर्स के तीसरे दौर में पहुंचे जोकोविच, ज्वेरेव बाहर
By भाषा | Updated: August 16, 2018 16:12 IST2018-08-16T16:11:55+5:302018-08-16T16:12:13+5:30
पेट की गड़बड़ से जूझने के बावजूद नोवाक जोकोविच ने एड्रियन मानारिनो को हराकर सिनसिनाटी मास्टर्स के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया।

पेट की गड़बड़ी के बावजूद सिनसिनाटी मास्टर्स के तीसरे दौर में पहुंचे जोकोविच, ज्वेरेव बाहर
सिनसिनाटी, 16 अगस्त। पेट की गड़बड़ से जूझने के बावजूद नोवाक जोकोविच ने एड्रियन मानारिनो को हराकर सिनसिनाटी मास्टर्स के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया, जबकि महिला वर्ग में पिछली चैम्पियन गार्बाइन मुगुरूजा हारकर बाहर हो गई। विम्बलडन चैम्पियन जोकोविच ने फ्रांस के अपने प्रतिद्वंद्वी को 4-6, 6-2, 6-1 से हराया। सातवीं वरीयता प्राप्त मुगुरूजा को लेसिया सुरेंको ने 2-6, 6-4, 6-4 से शिकस्त दी।
दो साल पहले खिताब जीतने वाले मारिन सिलिच ने रोमानिया के मारियस कोपिल को 6-7, 6-4, 6-4 से मात दी। वहीं जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वेरेव को नीदरलैंड के राबिन हासे ने 5-7, 6-4, 7-5 से हराया।
विम्बलडन उपविजेता केविन एंडरसन ने जेरेमी चार्डी को 7-6, 6-2 से हराया, जबकि कनाडा के मिलोस राओनिच ने ट्यूनीशिया के मालेक जाजिरी को 6-3, 7-5 से मात दी। बेल्जियम के 11वीं वरीयता प्राप्त डेविड गोफिन ने फ्रांस के बेनोइत पेइरे को 5-7, 6-4, 6-2 से शिकस्त दी।
अमेरिकी ओपन चैम्पियन स्लोएने स्टीफेंस ने जर्मन क्वालीफायर ततजाना मारिया को 6-3, 6-2 से हराया। बेलारूस की अरियाना सबालेंका ने नौवीं वरीयता प्राप्त कैरोलिना प्लिसकोवा को 2-6, 6-3, 7-5 से शिकस्त दी।