नोवाक जोकोविच ने फिर खोया आपा, गुस्से में जमीन पर मारा रैकेट

By भाषा | Updated: September 19, 2020 22:46 IST2020-09-19T22:46:42+5:302020-09-19T22:46:42+5:30

जोकोविच मैच के दौरान अंपायर को घूरते भी दिखे जब अंपायर ने उनके खिलाफ फैसला किया और एक प्वाइंट के लिये दोबारा खेलने का भी आदेश दिया...

Novak Djokovic damages racket in fit of anger during Italian Open quarter-finals | नोवाक जोकोविच ने फिर खोया आपा, गुस्से में जमीन पर मारा रैकेट

नोवाक जोकोविच ने फिर खोया आपा, गुस्से में जमीन पर मारा रैकेट

अमेरिकी ओपन में दो हफ्ते से भी कम समय पहले अनजानी गलती से अमेरिकी ओपन से बाहर हुए सर्बियाई स्टार नोवाक जोकोविच शनिवार को इटालियन ओपन के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में जर्मनी के क्वालीफायर डॉमिनिक कोप्फर के खिलाफ जीत के दौरान फिर आपा खो बैठे।

जोकोविच ने कोप्फर पर 6-3, 4-6, 6-3 से जीत हासिल की। लेकिन दूसरे सेट के दौरान गुस्से में उन्होंने अपना रैकेट जमीन पर मारा, जिससे उनके रैकेट का फ्रेम टूट गया और उन्हें नया रैकेट लेना पड़ा। उन्हें चेयर अंपायर से चेतावनी भी मिली।

शीर्ष रैंकिंग के खिलाड़ी जोकोविच ने सोमवार को कहा था कि अमेरिकी ओपन से बाहर किये जाने के बाद उन्होंने बड़ा सबक सीखा था। सेमीफाइनल में उनका सामना कैस्पर रड से होगा जिन्होंने स्थानीय प्रबल दावेदार माटियो बेरेटिनी को दो घंटे 57 मिनट तक चले मुकाबले में 4-6, 6-3, 7-6 से हराया।

Web Title: Novak Djokovic damages racket in fit of anger during Italian Open quarter-finals

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे