सिनसिनाटी ओपन के फाइनल में पहली बार हारे फेडरर, जोकोविच ने जीता खिताब
By भाषा | Updated: August 20, 2018 10:55 IST2018-08-20T10:55:58+5:302018-08-20T10:55:58+5:30
नोवाक जोकोविच ने चिर प्रतिद्वंद्वी रोजर फेडरर को 6-4, 6-4 से हराकर पहली बार वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन चैम्पियनशिप जीत ली।

सिनसिनाटी ओपन के फाइनल में पहली बार हारे फेडरर, जोकोविच ने जीता खिताब
मासन, 20 अगस्त। नोवाक जोकोविच ने चिर प्रतिद्वंद्वी रोजर फेडरर को 6-4, 6-4 से हराकर पहली बार वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन चैम्पियनशिप जीत ली। फेडरर यहां सात बार के चैंपियन हैं और पहली बार फाइनल हारे हैं।
जोकोविच 1990 के बाद सभी नौ एटीपी मास्टर्स 1000 खिताब जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। वह पांच बार फाइनल हार चुके हैं और तीन बार तो फेडरर ने ही उन्हें हराया।
फेडरर के खिलाफ ग्रैंडस्लैम फाइनल में उनका रिकॉर्ड 3-1 का है और ओवरआल चैम्पियनशिप मैचों में 12-6 का है जिसमें 2015 विंबलडन और अमेरिकी ओपन शामिल है। महिला वर्ग में किकि बर्टेंस ने शीर्ष वरीयता प्राप्त सिमोना हालेप को 2-6, 7-6, 6-2 से हराया।