नाओमी ओसाका चोट के कारण डब्ल्यूटीए फाइनल्स से बाहर

By भाषा | Published: October 29, 2019 05:09 PM2019-10-29T17:09:16+5:302019-10-29T17:09:16+5:30

यह लगातार दूसरा वर्ष है कि जब चोटिल होने के कारण उन्हें साल की अंतिम प्रतियोगिता से हटना पड़ा।

Naomi Osaka Suffers WTA Finals Injury Heartbreak for Second Year Running | नाओमी ओसाका चोट के कारण डब्ल्यूटीए फाइनल्स से बाहर

नाओमी ओसाका चोट के कारण डब्ल्यूटीए फाइनल्स से बाहर

जापान की दो बार की ग्रैंडस्लैम विजेता नाओमी ओसाका कंधे की चोट के कारण मंगलवार को सत्र की आखिरी प्रतियोगिता डब्ल्यूटीए फाइनल्स से हट गयी। यह लगातार दूसरा वर्ष है कि जब चोटिल होने के कारण उन्हें साल की अंतिम प्रतियोगिता से हटना पड़ा। पिछले साल मांसपेशियों में खिंचाव के कारण उन्हें इस टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था।

ओसाका को मंगलवार को एशलीग बार्टी से भिड़ना था। उन्होंने कहा, ‘‘मैं फाइनल्स से हटकर निराश हूं। शेनजेन में होने वाली यह शानदार प्रतियोगिता और डब्ल्यूटीए का सबसे बड़ा टूर्नामेंट है। मैं इस तरह से इस टूर्नामेंट और सत्र का अंत नहीं करना चाहती थी। उम्मीद है कि अगले साल मैं फिट रहूंगी और यहां शेनजेन में सभी मैच खेलूंगी।’’

ओसाका ने इस राउंड रोबिन टूर्नामेंट में रविवार को पेत्रा क्वितोवा पर जीत दर्ज करके अपने अभियान की शुरुआत की थी। ओसाका की जगह विश्व में नंबर दस किकी बर्टन्स बाकी मैचों में खेलेंगी।

Web Title: Naomi Osaka Suffers WTA Finals Injury Heartbreak for Second Year Running

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे