ऑस्ट्रेलियन ओपन: दूसरे दौर में पहुंचे राफेल नडाल, एस्ट्रेला बुर्गोस को दी मात

By IANS | Updated: January 15, 2018 16:54 IST2018-01-15T16:53:45+5:302018-01-15T16:54:28+5:30

राफेल नडाल ने सोमवार को विजयी आगाज करते हुए ऑस्ट्रेलिया ओपन के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है।

Nadal powers to first round win at Australian Open | ऑस्ट्रेलियन ओपन: दूसरे दौर में पहुंचे राफेल नडाल, एस्ट्रेला बुर्गोस को दी मात

ऑस्ट्रेलियन ओपन: दूसरे दौर में पहुंचे राफेल नडाल, एस्ट्रेला बुर्गोस को दी मात

स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने सोमवार को विजयी आगाज करते हुए साल के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया ओपन के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर में नडाल ने डोमिनिकन गणराज्य के विक्टर एस्ट्रेला बुर्गोस को मात दी। 

अपने 17वें ग्रैंड स्लैम खिताब को जीतने के लिए उत्सुक वर्ल्ड नम्बर-1 नडाल ने बुर्गोस को सीधे सेटों में 6-1, 6-1, 6-1 से मात दी। 

इसके अलावा, अन्य मैचों में जीत हासिल कर बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव और ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस ने भी दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। हालांकि, आठवीं वरीय अमेरिका जैक सॉक को हारकर बाहर होना पड़ा। 

सॉक को वर्ल्ड नम्बर-41 जापान के युइची सुगीटा ने 6-1, 7-6 (7-4) 5-7, 6-3 से मात दी। दिमित्रोव ने ऑस्ट्रिया के डेनिस नोवाक और एक घंटे 38 मिनट तक चले मैच में 6-3, 6-2, 6-2 से मात दी। किर्गियोस ने ब्राजील के रोजेरियो डुट्रा सिल्वा को सीधे सेटों में 6-1, 6-2, 6-4 से मात देकर दूसरे दौर में कदम रखा।

Web Title: Nadal powers to first round win at Australian Open

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे