मियामी ओपन टेनिस: पहले दौर में ही बाहर हुईं सेरेना विलियम्स, 20 साल की ओसाका ने हराया
By सुमित राय | Updated: March 22, 2018 17:18 IST2018-03-22T16:31:56+5:302018-03-22T17:18:01+5:30
मियामी ओपन के अगले दौर में टूर्नामेंट की चौथी वरीया ओसाका का सामना यूक्रेन की एलिना स्वितोलीना से होगा।

Miami Open Tennis: Naomi Osaka beats Serena Williams
मियामी (अमेरिका), 22 मार्च। जापान की टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका ने शानदार खेल दिखाते हुए मियामी ओपन के महिला एकल वर्ग के पहले ही दौर में अमेरिका की दिग्गज सेरेना विलियम्स को हराकर बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इससे पहले नाओमी ओसाका ने शानदार फॉर्म को दिखाते हुए इंडियन वेल्स का खिताब अपने नाम किया था।
23 ग्रैंड स्लैम जीत चुकीं सेरेना विलियम्स के साथ 1 घंटे 17 मिनट तक चले मैच में जापान की 20 वर्षीया खिलाड़ी ओसाका ने सीधे सेटों में 6-3, 6-2 से मात दी। मियामी ओपन के अगले दौर में टूर्नामेंट की चौथी वरीया ओसाका का सामना यूक्रेन की एलिना स्वितोलीना से होगा।
इस मैच के बाद ओसाका ने कहा कि सेरेना मेरी सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं और उनके खिलाफ खेलना मेरे लिए एक सपने जैसा है। इसलिए उनके खिलाफ कोर्ट पर जाने के दौरान मैं काफी घबराई हुई थी। मैं आभारी हूं कि मुझे उनके साथ टेनिस खेलने का मौका मिला और सबसे बेहतर यह कि मैंने इस मैच में जीत हासिल की।
खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।