लाइव न्यूज़ :

एशियन गेम्स शुरू होने से 2 दिन पहले भारत को बड़ा झटका, लिएंडर पेस ने नाम लिया वापस

By सुमित राय | Updated: August 17, 2018 10:03 IST

एशियन गेम्स के शुरू होने के पहले भारत को बड़ा झटका लगा है। भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने 18वें एशियन गेम्स से हटने का फैसला लिया है।

Open in App

जकार्ता, 17 अगस्त। एशियन गेम्स के शुरू होने के पहले भारत को बड़ा झटका लगा है। भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने 18वें एशियन गेम्स से हटने का फैसला लिया है। पेस साझेदार नहीं मिलने से नाराज थे और इस कारण उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया है। बता दें कि पेस को डबल्स का मास्टर माना जाता है।

पेस को सुमित नागल के साथ जोड़ी बनाने के लिए कहा गया था, लेकिन सुमित के आउट ऑफ फॉर्म होने के कारण पेस उनके साथ जोड़ी नहीं बनाना चाहते थे। अखिल भारतीय टेनिस संघ ने रोहन बोपन्ना और दिविज शरण की उनके आग्रह पर जोड़ी बनाने को सहमत हो गया था। 

पेस पहले ही टाप योजना से बाहर किए जाने से नाराज थे, लेकिन उन्होंने एशियन गेम्स में खेलने के लिए सहमति दी थी। अपने बयान में पेस ने कहा कि बड़ी मायूसी के साथ मैं यह कह रहा हूं कि मैं इंडोनेशिया में आगामी एशियाई खेलों में नहीं खेलूंगा।

एशियन गेम्स में भारत की ओर से लिएंडर पेस सबसे सफल खिलाड़ी हैं, लेकिन उनके नहीं खेलने से भारत को बड़ा झटका लगा है। पेस अब तक एशियन गेम्स में पांच गोल्ड मेडल सहित कुल सात मेडल जीत चुके हैं। पेस पिछले दो एशियाई खेलों से बाहर रहने के बाद इस बार इस प्रतियोगिता में वापसी करने वाले थे। वह 45 साल की उम्र पार कर चुके हैं, लेकिन अब भी वो पदक के दावेदार माने जा रहे थे।

पेस ने नाम वापस लेते हुए कहा कि इतने हफ्तों पहले से लगातार आग्रह करने के बावजूद यह दुखद है कि हम एशियाई खेलों में दूसरी मजबूत युगल जोड़ी के लिए युगल विशेषज्ञ को टीम में शामिल नहीं कर पाए।

लिएंडर पेस ने सवाल उठाया कि आखिर एआईटीए दो विशेषज्ञ युगल टीमें क्यों नहीं उतार सकता। उन्होंने कहा कि रामकुमार काफी अच्छा खिलाड़ी है और मैं उसके साथ डबल्स में खेलना पसंद करता, लेकिन यह ध्यान में रखते हुए कि उसके पास एकल में पदक जीतने का सुनहरा मौका है, यह उचित नहीं होगा कि मैं उसकी सर्वश्रेष्ठ स्पर्धा से उसका ध्यान भटकाऊं।

टॅग्स :लीएंडर पेसएशियन गेम्सटेनिस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतभारतीय टेनिस आइकन रोहन बोपन्ना ने संन्यास की घोषणा की, दो दशकों से ज़्यादा लंबे शानदार करियर का अंत

भारतकौन थे वेस पेस, ओलंपिक हॉकी में कांस्य पदक विजेता

अन्य खेलरमेश बुधियाल ने रचा इतिहास, एशियाई सर्फिंग चैंपियनशिप में जीता कांस्य पदक

विश्व47 साल में मार्टिना नवरातिलोवा और 45 साल में वीनस विलियम्स?, कमाल के साथ धमाल, 22 वर्ष छोटी पीटन स्टर्न्स को 6-3, 6-4 से हराया

क्राइम अलर्टRadhika Yadav Murder: विवाद की जड़ में थी टेनिस अकादमी, फिर बेटी की इंस्टा रील्स और म्यूजिक वीडियो को देख पिता ने हत्या को दिया अंजाम

टेनिस अधिक खबरें

टेनिसAustralia Open 2024: सुमित नागल ने विश्व के नंबर 31 अलेक्जेंडर बुब्लिक को हराया

टेनिसयौन शोषण का आरोप लगा गायब हुईं चीनी टेनिस स्टार पेंग शुआई की पूरी कहानी

टेनिसचीन की टेनिस खिलाड़ी पेंग शुआई ने IOC के अध्यक्ष से वीडियो कॉल पर कहा "मैं सुरक्षित हूँ"

टेनिसUS Open: एम्मा रादुकानू ने रचा इतिहास, ब्रिटेन की 18 वर्षीय खिलाड़ी ने यूएस ओपन खिताब जीता, अपने सभी सेट जीते

टेनिसUS OPEN: ओलंपिक गोल्‍ड मेडलिस्‍ट एलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराकर फाइनल में नोवाक जोकोविच, इतिहास रचने से एक कदम दूर, रोजर फेडरर और राफेल नडाल से आगे!