एशियन गेम्स शुरू होने से 2 दिन पहले भारत को बड़ा झटका, लिएंडर पेस ने नाम लिया वापस

By सुमित राय | Updated: August 17, 2018 10:03 IST2018-08-17T09:55:21+5:302018-08-17T10:03:10+5:30

एशियन गेम्स के शुरू होने के पहले भारत को बड़ा झटका लगा है। भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने 18वें एशियन गेम्स से हटने का फैसला लिया है।

Leander Paes pulls out of Asian Games 2018 | एशियन गेम्स शुरू होने से 2 दिन पहले भारत को बड़ा झटका, लिएंडर पेस ने नाम लिया वापस

पेस एशियन गेम्स में पांच गोल्ड सहित कुल सात मेडल जीत चुके हैं।

जकार्ता, 17 अगस्त। एशियन गेम्स के शुरू होने के पहले भारत को बड़ा झटका लगा है। भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने 18वें एशियन गेम्स से हटने का फैसला लिया है। पेस साझेदार नहीं मिलने से नाराज थे और इस कारण उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया है। बता दें कि पेस को डबल्स का मास्टर माना जाता है।

पेस को सुमित नागल के साथ जोड़ी बनाने के लिए कहा गया था, लेकिन सुमित के आउट ऑफ फॉर्म होने के कारण पेस उनके साथ जोड़ी नहीं बनाना चाहते थे। अखिल भारतीय टेनिस संघ ने रोहन बोपन्ना और दिविज शरण की उनके आग्रह पर जोड़ी बनाने को सहमत हो गया था। 

पेस पहले ही टाप योजना से बाहर किए जाने से नाराज थे, लेकिन उन्होंने एशियन गेम्स में खेलने के लिए सहमति दी थी। अपने बयान में पेस ने कहा कि बड़ी मायूसी के साथ मैं यह कह रहा हूं कि मैं इंडोनेशिया में आगामी एशियाई खेलों में नहीं खेलूंगा।

एशियन गेम्स में भारत की ओर से लिएंडर पेस सबसे सफल खिलाड़ी हैं, लेकिन उनके नहीं खेलने से भारत को बड़ा झटका लगा है। पेस अब तक एशियन गेम्स में पांच गोल्ड मेडल सहित कुल सात मेडल जीत चुके हैं। पेस पिछले दो एशियाई खेलों से बाहर रहने के बाद इस बार इस प्रतियोगिता में वापसी करने वाले थे। वह 45 साल की उम्र पार कर चुके हैं, लेकिन अब भी वो पदक के दावेदार माने जा रहे थे।

पेस ने नाम वापस लेते हुए कहा कि इतने हफ्तों पहले से लगातार आग्रह करने के बावजूद यह दुखद है कि हम एशियाई खेलों में दूसरी मजबूत युगल जोड़ी के लिए युगल विशेषज्ञ को टीम में शामिल नहीं कर पाए।

लिएंडर पेस ने सवाल उठाया कि आखिर एआईटीए दो विशेषज्ञ युगल टीमें क्यों नहीं उतार सकता। उन्होंने कहा कि रामकुमार काफी अच्छा खिलाड़ी है और मैं उसके साथ डबल्स में खेलना पसंद करता, लेकिन यह ध्यान में रखते हुए कि उसके पास एकल में पदक जीतने का सुनहरा मौका है, यह उचित नहीं होगा कि मैं उसकी सर्वश्रेष्ठ स्पर्धा से उसका ध्यान भटकाऊं।

Web Title: Leander Paes pulls out of Asian Games 2018

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे