ऑस्ट्रेलियन ओपन: लिएंडर पेस और पूरव राजा की रोमांचक जीत, तीसरे दौर में पहुंचे
By विनीत कुमार | Updated: January 20, 2018 14:31 IST2018-01-20T14:29:06+5:302018-01-20T14:31:31+5:30
पेस और राजा पिछले साल कोर्ट पर जोड़ी के रूप में साथ आने के बाद अपना दूसरा ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट एक साथ खेल रहे हैं।

लिएंडर पेस और पूरव राजा तीसरे दौर में
दिग्गज भारतीय टेनिस स्टार लिएंडर पेस और पूरव राजा ने पांचवे वरीय ब्रिटेन के जेमी मरे और ब्राजील के ब्रुनो सोआरेस की जोड़ी को हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन के पुरुष युगल के तीसरे दौर में जगह पक्की कर ली है। भारतीय जोड़ी ने दो घंटे और 54 मिनट चले मैराथन मैच को 7-6, 5-7, 7-6 से जीता।
पेस और राजा की जोड़ी अब अंतिम-16 में 11वें वरीय जोड़ी कोलंबिया के जुआन सेबास्टियन और रॉबर्ट फराह से खेलेगी। सबसे दिलचस्प मुकाबला तीसरे सेट में देखने को मिला जब मरे और सोआरेस की जोड़ी 6-5 से आगे थी और उनके पास मैच प्वाइंट का मौका था। हालांकि, उस समय राजा ने बेहतरीन सर्विस की और दमदार खेली की बदौलत पासा पलटते हुए मैच प्वाइंट को भारतीय जोड़ी के पक्ष में ले आए।
पेस और राजा पिछले साल कोर्ट पर जोड़ी के रूप में साथ आने के बाद अपना दूसरा ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट एक साथ खेल रहे हैं। इससे पहले यह जोड़ी दो चैलेंजर खिताब जीत चुकी है। दोनों ने पिछेल साल यूएस ओपन में बतौर जोड़ी हिस्सा लिया था, हालांकि उस टूर्नामेंट में उन्हें दूसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा था।
Dem 🇮🇳 @Leander + 🇮🇳 @puravraja feels.
— #7TENNIS 🎾 (@7tennis) January 20, 2018
❤️ #7Tennis#AusOpenpic.twitter.com/wlZiISNmnH
दूसरी ओर, 16वें वरीय भारत के दिविज शरण अपने अमेरिकी जोड़ीदार राजीव राम के साथ तीसरे दौर में पहुंच गए है। इस जोड़ी ने दूसरे दौर में स्पेन के मार्सेल ग्रैनोलर्स और इटली के फाबियो फोगनिनि को 4-6, 7-6 (7-4), 6-2 से हराया।