फ्रेंच टेनिस महासंघ कोरोना संकट से जूझ रहे खिलाड़ियों की मदद को आया आगे, बनाई 289 करोड़ रुपये की योजना

By भाषा | Published: April 11, 2020 10:37 AM2020-04-11T10:37:01+5:302020-04-11T10:37:01+5:30

French tennis federation: कोरोना की वजह से वित्तीय संकट का सामना कर रहे प्रोफेशनल खिलाड़ियों की मदद के लिए फ्रेंच टेनिस महासंघ ने 3.8 करोड़ डॉलर (करीब 289 करोड़) की योजना तैयार की है

French tennis federation sets up 38 million dollars support plan for players | फ्रेंच टेनिस महासंघ कोरोना संकट से जूझ रहे खिलाड़ियों की मदद को आया आगे, बनाई 289 करोड़ रुपये की योजना

फ्रेंच टेनिस संघ ने कोरोना संकट से जूझ रहे खिलाड़ियों की मदद की योजना तैयार की

Highlightsएटीपी और डब्ल्यूटीए ने किया है पुरुष और महिला पेशेवर टूर को 13 जुलाई तक निलंबितकोरोना की वजह से विम्बलडन रद्द, जबकि फ्रेंच ओपन भी मई से सितंबर तक स्थगित हो चुका है

वॉशिंगटन: फ्रेंच टेनिस महासंघ ने कोरोना वायरस महामारी के कारण वित्तीय समस्याओं का सामना कर रहे पेशेवर खिलाड़ियों की मदद के लिये 3.8 करोड़ डॉलर की योजना बनाई है। महासंघ ने कहा कि उसने इस योजना को मंजूरी दी है जिससे इस स्वास्थ्य संकट से प्रभावित क्लबों, कोचों, अधिकारियों और टूर्नामेंट आयोजकों को भी मदद मिलेगी।

हालांकि इसके आवंटन को लेकर व्यावहारिक इंतजाम पर चर्चा की जरूरत है। एटीपी और डब्ल्यूटीए ने इस महीने घोषणा की थी कि पुरुष और महिला पेशेवर टूर कम से कम 13 जुलाई तक निलंबित रहेगा। इस वायरस के कारण विम्बलडन भी रद्द हो चुका है जबकि फ्रेंच ओपन भी मई से सितंबर तक स्थगित हो गया है। 

एटीपी प्रमुख ने हाल ही में अगस्त तक टेनिस की वापसी की उम्मीद जगाई थी, लेकिन उन्होंने साथ ही कोरोना से स्थिति न सुधरने पर इस साल के अंत तक टेनिस रद्द होने की आशंका भी जताई थी। 

कोरोना वायरस का खतरा दुनिया भर में बढ़ता ही जा रहा है और इससे अब तक दुनिया भर में 16 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं जबकि 1 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

Web Title: French tennis federation sets up 38 million dollars support plan for players

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे