फ्रेंच ओपन 2018: नडाल अपने 11वें खिताब के और करीब, क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचे

By विनीत कुमार | Updated: June 4, 2018 20:56 IST2018-06-04T20:55:46+5:302018-06-04T20:56:29+5:30

नडाल 12वीं बार क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचे हैं। इसके साथ ही उन्होंने सर्बिया के नोवाक जोकोविच के रिकार्ड की भी बराबरी कर ली

french open rafael nadal into quarter finals defeating german maximilian marterer | फ्रेंच ओपन 2018: नडाल अपने 11वें खिताब के और करीब, क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचे

Rafael Nadal

नई दिल्ली, 4 जून: दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल अपने 11वें फ्रेंच ओपन खिताब के और नजदीक पहुंच गए हैं। नडाल ने सोमवार को साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के मेंस सिंगल्स क्वॉर्टर फाइनल में आसानी से जगह बना ली।

नडाल ने प्री क्वार्टर फाइनल में दुनिया के 70वें नंबर के खिलाड़ी जर्मनी के मैक्सिमिलन मार्टेरर को सीधे सेटों में 6-3, 6-2, 7-6 (7/4) से हराकर क्वॉर्टर फाइनल में कदम रखा। नडाल लगातार 12वीं बार फ्रेंच ओपन के क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचे हैं। इसके साथ ही उन्होंने सर्बिया के नोवाक जोकोविच के रिकार्ड की भी बराबरी कर ली जो एक दिन पहले ही रविवार को क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश किया। 

नडाल अब क्वॉर्टर फाइनल में अर्जेन्टीना के डिएगो श्वार्ट्जमैन से भिड़ेंगे जिन्होंने छठे वरीय दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन को हराया। डिएगो पहली बार फ्रेंच ओपन क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचे हैं। बहरहाल, एक दिन पहले ही रविवार को अपना 32वां जन्मदिन मनाने वाले नडाल की यह ग्रैंड स्लैम इवेंट में 234वीं जीत है और वह ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में सर्वाधिक जीत के मामले में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। (और पढ़ें- फ्रेंच ओपन 2018: शारापोवा के खिलाफ मैच से पहले सेरेना विलियम्स ने नाम वापस लिया)

Web Title: french open rafael nadal into quarter finals defeating german maximilian marterer

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे