French Open 2019: जोकोविच की नजरें नया इतिहास रचने पर, पर सामने होगी नडाल, फेडरर की चुनौती

By भाषा | Published: May 23, 2019 03:20 PM2019-05-23T15:20:18+5:302019-05-23T15:20:18+5:30

French Open 2019: 26 मई से शुरू होने जा रहे फ्रेंच ओपन में नोवाक जोकोविच की नजरें जहां इतिहास रचने पर होंगी, लेकिन उनके सामने होगी नडाल और फेडरर की चुनौती

French Open 2019: Roger Federer, Rafael Nadal stand in Novak Djokovic way for historic Slam | French Open 2019: जोकोविच की नजरें नया इतिहास रचने पर, पर सामने होगी नडाल, फेडरर की चुनौती

नोवाक जोकोविच की नजरें फ्रेंच ओपन में नया इतिहास रचने पर होंगी

पेरिस, 23 मई: नोवाक जोकोविच फ्रेंच ओपन में जीत के साथ टेनिस इतिहास में ऐसे दूसरे खिलाड़ी बन सकते है जिन्होंने दो बार सभी चारों ग्रैंडस्लैम खिताब को अपने नाम किया हो। टूर्नामेंट में दिग्गज रोजर फेडरर की वापसी और राफेल नडाल के लय में आने से विश्व रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज जोकोविच का रास्ता इतना आसान नहीं होगा।

टूर्नामेंट के क्वॉलिफायर मुकाबले 20 मई से खेले जा रहे है जबकि मुख्य मुकाबले 26 मई से शुरू होंगे। जोकोविच इससे पहले 2016 में चारों ग्रैंडस्लैम खिताब जीत चुके है। उन्होंने 2018 में विम्बलडन और यूएस ओपन का खिताब जीतने के बाद इस साल जनवरी में अपना सातवां ऑस्ट्रेलियाई ओपन का खिताब जीता है। जोकोविच ने अब तक 15 गैंडस्लैम खिताब जीते हैं जबकि इस मामले में फेडरर और नडाल क्रमश: 20 और 17 खिताब के साथ उनसे आगे है।

इन दोनों खिलाड़ियों ने भी करियर स्लैम को पूरा किया है लेकिन एक साथ चारों बड़े खिताब एक बार में जीतने में सफल नहीं रहे हैं। टेनिस के इतिहास में जोकोविच से पहले सिर्फ डान बुड्गे (1938) और राड लेवर (1962 और 1969) ही एक साथ चारों खिताब के विजेता रहे है। सर्बिया के जोकोविच को पिछले सप्ताह इटैलियन ओपन में नडाल ने हराया था और स्पेन का यह खिलाड़ी रोलां गैरो में अपना 12वां खिताब जीतना चाहेगा।

रिकॉर्ड 11वीं बार फ्रेंच ओपन जीतने वाले नडाल ने रविवार को नौवीं बार इटैलियन ओपन चैंपियन बनकर लय में होने का संकेत दे दिया है। फेडरर 2015 के बाद पहली बार इस टूर्नामेंट में खेलेंगे। अगर वह 37 साल की उम्र में इस खिताब को जीतते है तो फ्रेंच ओपन के सबसे उम्रदराज विजेता होंगे।

जोकोविच और फेडरर के अलावा विश्व रैंकिंग में चौथे स्थान पर काबिज डोमनिक थिएम और छठे पायदान पर काबिज यूनान के स्टेफानोस सिटसिपास भी जीत के दावेदार होंगे। इस खेल के अगले बड़े खिलाड़ी के तौर पर देखे जा रहे जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वेरेव के प्रदर्शन पर भी सबकी निगाहें होगी। 

Web Title: French Open 2019: Roger Federer, Rafael Nadal stand in Novak Djokovic way for historic Slam

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे