फ्रेंच ओपन: क्वार्टर में हारकर बाहर हुईं शारापोवा, सेमीफाइनल में हालेप-मुगुरुजा का मुकाबला
By सुमित राय | Updated: June 7, 2018 10:42 IST2018-06-07T10:34:43+5:302018-06-07T10:42:39+5:30
French Open 2018: साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में हालेप का मुकाबला गर्बिने मुगुरुजा से होगा।

French Open 2018: Sharapova falls to Garbine Muguruza, Halep to face Muguruza in Semifinal
पेरिस, 7 जून। साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन में वर्ल्ड नंबर-1 महिला टेनिस खिलाड़ी रोमानिया की सिमोना हालेप ने बुधवार को क्वार्टर फाइनल में पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 जर्मनी की एंजेलिके केर्बर को मात देकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। वहीं एक अन्य क्वार्टर फाइनल मुकाबले में स्पेन की गर्बिने मुगुरुजा ने रूस की मारिया शारापोवा को हराकर बाहर का रास्ता दिखा दिया। अब सेमीफाइनल में हालेप का मुकाबला गर्बिने मुगुरुजा से होगा।
एंजेलिके केर्बर ने पहले सेट में जबरदस्त खेल दिखाते हुए सिमोना हालेप को पीछे कर दिया। इसके बाद सिमोना ने शानदार वापसी की औल लगातार दो सेट अपने नाम किया। इस हार के बाद केर्बर के अंतिम-4 में जाने के सपना टूट गया। हालेप ने दो घंटे 14 मिनट तक चले इस मुकाबले में 6-7 (2-7), 6-3, 6-2 से जीत हासिल की।
फ्रेंच ओपन की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
इसके अलावा रूस की मारिया शारापोवा भी अंतिम-4 में नहीं पहुंच पाईं और गर्बिने मुगुरुजा से हारकर बाहर हो गईं। डोपिंग मामले में बैन झेलने के बाद पहली बार फ्रेंच ओपन में उतरी शारापोवा को वर्ल्ड नंबर-3 स्पेन की मुगुरुजा के खिलाफ एकतरफा मुकाबले में सीधे सेटों में 6-2, 6-1 से हार का सामना करना पड़ा। यह मैच एक घंटे 10 मिनट तक चला।