लाइव न्यूज़ :

फेडरर की नजरें विंबलडन में 100वीं जीत पर, जापान के केई निशिकोरी से होगा मुकाबला

By भाषा | Updated: July 9, 2019 20:20 IST

रोजर फेडरर बुधवार को विंबलडन में 100वीं जीत दर्ज करने के अलावा राफेल नडाल के खिलाफ एक और सेमीफाइनल मुकाबले की नींव रख सकते हैं।

Open in App
ठळक मुद्देपुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में 30 साल से अधिक उम्र के पांच खिलाड़ियों ने जगह बनाई है।फेडरर को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए जापान के केई निशिकोरी को हराना होगा।

लंदन, नौ जुलाई।रोजर फेडरर बुधवार को विंबलडन में 100वीं जीत दर्ज करने के अलावा राफेल नडाल के खिलाफ एक और सेमीफाइनल मुकाबले की नींव रख सकते हैं। पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में 30 साल से अधिक उम्र के पांच खिलाड़ियों ने जगह बनाई है और माना जा रहा है कि खेल के दो सबसे सफल खिलाड़ी फेडरर और नडाल करियर में 40वीं बार यहां आमने सामने हो सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो 2008 के बाद यह पहला मौका होगा जब ऑल इंग्लैंड क्लब पर ये दोनों एक दूसरे के खिलाफ भिड़ेंगे।

नडाल ने 2008 में फेडरर को खिताबी मुकाबले मे हराया था। इसे टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे शानदार फाइनल भी माना जाता है। आठ बार के चैंपियन फेडरर को हालांकि सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए जापान के केई निशिकोरी को हराना होगा, जबकि दो बार के विजेता नडाल का सामना अमेरिका के सैम क्वैरी से होगा।

सेमीफाइनल के विजेता की भिड़ंत फाइनल में गत चैंपियन और चार बार के विजेता नोवाक जोकोविच से हो सकती है। फेडरर 37 बरस की उम्र में 1991 में जिमी कोनर्स के बाद क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं। उन्होंने ऑल इंग्लैंड क्लब में 17वीं और ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंटों में 55वीं बार क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है।

निशिकोरी के खिलाफ फेडरर का रिकॉर्ड 7-3 का है। सातवें वरीय निशिकोरी ने पिछले साल एटीपी फाइनल्स में फेडरर के हराया था। दूसरी तरफ नडाल का दुनिया के 65वें नंबर के खिलाफ क्वैरी के खिलाफ रिकार्ड 4-1 है। क्वैरी ने 2017 में दुनिया के तत्कालीन नंबर एक खिलाड़ी एंडी मरे को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी लेकिन अंतिम चार के मुकाबले में मारिन सिलिच से हार गए थे।

अमेरिका के क्वैरी टूर्नामेंट में अब तक 100 ऐस लगा चुके हैं और इस दौरान उन्होंने सिर्फ एक बार अपनी सर्विस गंवाई। क्वैरी ने पहले दौर में पांचवें वरीय डोमीनिक थिएम को हराया था। शीर्ष वरीय जोकोविच का क्वार्टर फाइनल के अपने प्रतिद्वंद्वी डेविड गोफिन के खिलाफ 5-1 का रिकॉर्ड है।

गोफिन 28 साल के हैं और टूर्नामेंट में बचे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं। जोकोविच और गोफिन 2017 में पिछली बार जब आमने सामने आए थे तो बेल्जियम के 21वें वरीय खिलाड़ी ने मोंटे कार्लो के क्ले कोर्ट पर जीत दर्ज की थी। गोफिन पहली बार आल इंग्लैंड क्लब में क्वार्टर फाइनल में पहुंचे हैं। बुधवार को एक अन्य क्वार्टर फाइनल अर्जेन्टीना के 29 साल के गुइडो पेला और स्पेन के 23वें वरीय रोबर्टो बतिस्ता आगुत के बीच होगा।

टॅग्स :रोजर फेडररविंबलडन
Open in App

संबंधित खबरें

अन्य खेलWimbledon 2025: विंबलडन विजेता जैनिक सिनर ने वेल्स की राजकुमारी चार्लोट के लिए टेनिस बॉल पर किया साइन

विश्वWimbledon 2025: इगा स्वियातेक ने मारी बाजी, अनिसिमोवा को 6-0, 6-0 से हराकर पहला विंबलडन खिताब जीता, लगातार 8वीं बार पहली महिला चैंपियन

विश्वCarlos Alcaraz vs Jannik Sinner, 2025 Wimbledon Final: 25वां ग्रैंड स्लैम कब, जोकोविच को सपना टूटा?, कार्लोस अल्काराज-यानिक सिनर में खिताबी टक्कर, कहां और कब देखें लाइव

क्रिकेटविराट कोहली, अनुष्का शर्मा ने विंबलडन में नोवाक जोकोविच का शानदार प्रदर्शन का उठाया लुत्फ

अन्य खेलWimbledon final 2024 Highlights: उम्र 22 साल और 4 ग्रैंडस्लैम खिताब, किसी भी खिलाड़ी ने 22 साल होने से पहले अल्काराज से ज्यादा खिताब नहीं जीते

टेनिस अधिक खबरें

टेनिसAustralia Open 2024: सुमित नागल ने विश्व के नंबर 31 अलेक्जेंडर बुब्लिक को हराया

टेनिसयौन शोषण का आरोप लगा गायब हुईं चीनी टेनिस स्टार पेंग शुआई की पूरी कहानी

टेनिसचीन की टेनिस खिलाड़ी पेंग शुआई ने IOC के अध्यक्ष से वीडियो कॉल पर कहा "मैं सुरक्षित हूँ"

टेनिसUS Open: एम्मा रादुकानू ने रचा इतिहास, ब्रिटेन की 18 वर्षीय खिलाड़ी ने यूएस ओपन खिताब जीता, अपने सभी सेट जीते

टेनिसUS OPEN: ओलंपिक गोल्‍ड मेडलिस्‍ट एलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराकर फाइनल में नोवाक जोकोविच, इतिहास रचने से एक कदम दूर, रोजर फेडरर और राफेल नडाल से आगे!