VIDEO: मास्क पहनकर टेनिस कोर्ट पर उतरे डस्टिन ब्राउन, सिर्फ एक चेयर अंपायर के साथ खेला गया मैच
By भाषा | Updated: May 2, 2020 15:46 IST2020-05-02T15:46:57+5:302020-05-02T15:46:57+5:30
कोरोना वायरस के कारण मार्च से ही टेनिस टूर्नामेंट बंद हो गये हैं, तब से यह पहला टूर्नामेंट है जो खेला गया...

VIDEO: मास्क पहनकर टेनिस कोर्ट पर उतरे डस्टिन ब्राउन, सिर्फ एक चेयर अंपायर के साथ खेला गया मैच
विम्बलडन 2015 में राफेल नडाल को हराकर उलटफेर करने वाले डस्टिन ब्राउन मास्क पहनकर टेनिस कोर्ट पर प्रदर्शनी टूर्नामेंट में भाग लेने उतरे, जिसमें स्वास्थ्य सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन किया गया।
कोबलेंज के समीप होहरग्रेनजायूसेन में छोटे से शहर में बेस टेनिस अकादमी में आठ खिलाड़ियों का एक प्रदर्शनी मैच आयोजित किया गया। इसमें कोई दर्शक मौजूद नहीं था, कोई ‘बॉल बॉय या गर्ल’ नहीं थे, कोई लाइन जज नहीं था। महज एक चेयर अंपायर था।
Day 1 Highlights pic.twitter.com/JGXQqyJvVb
— exo_tennis (@exo_tennis) May 1, 2020
मैच के दौरान हाथ मिलाने पर पांबदी थी, खिलाड़ियों ने अपने तौलिये खुद ही संभाले और अपने फल व पानी की बोतल खुद ही क्ले कोर्ट पर लाये।
‘द टेनिस चैनल’ ने शुरुआती दिन के खेल की ‘लाइव स्ट्रीमिंग’ की। 35 साल के ब्राउन ने कहा, ‘‘कुछ हफ्ते पहले कोर्ट पर इतनी जल्दी उतरने की कोई योजना नहीं थी।’’