डेविस कप: रामकुमार-प्रजनेश की हार से भारत 0-2 से पीछे, अब दारोमदार बोपन्ना और श्रीराम की जोड़ी पर

By भाषा | Updated: September 15, 2018 13:31 IST2018-09-15T13:31:40+5:302018-09-15T13:31:40+5:30

भारत को मुकाबले में बनाये रखने की जिम्मेदारी अब रोहन बोपन्ना और एन श्रीराम बालाजी की युगल जोड़ी पर है।

davis cup 2018 india vs serbia ramkumar and prajnesh losses as serbia takes 2 0 lead | डेविस कप: रामकुमार-प्रजनेश की हार से भारत 0-2 से पीछे, अब दारोमदार बोपन्ना और श्रीराम की जोड़ी पर

रामकुमार रामनाथन (फाइल फोटो)

क्रालजेवो (सर्बिया), 15 सितंबर: रामकुमार रामनाथन और प्रजनेश गुणेश्वरन के शुरुआती एकल मैचों में हार के कारण भारत शुक्रवार को यहां वर्ल्ड ग्रुप प्लेऑफ मुकाबले में सर्बिया से 0-2 से पिछड़ गया। 

रामकुमार ने लासलो दाजरे को कड़ी चुनौती पेश की लेकिन आखिर में उन्हें तीन घंटे 11 मिनट तक चले मुकाबले में 6-3 4-6 6-7(2) 2-6 से हार का सामना करना पड़ा। दाजरे ने इससे पहले डेविस कप में दो मैच खेले थे और उन दोनों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। 

युकी भांबरी की अनुपस्थिति में खेल रहे भारत को वापसी दिलाने का दारोमदार प्रजनेश पर था लेकिन उन्होंने कई मौके गंवाये और आखिर में विश्व में 56वें नंबर के दुसान लाजोविच से सीधे सेटों में 4-6 3-6 4-6 से हार गये। यह मुकाबला एक घंटा 57 मिनट तक चला। 

लाजोविच जैसे खिलाड़ी ने प्रजनेश को कई मौके दिये लेकिन भारतीय खिलाड़ी इनका फायदा नहीं उठा पाया। प्रजनेश को नौ बार ब्रेक प्वाइंट हासिल करने का अवसर मिला लेकिन इनमें से वह केवल दो बार ही अंक हासिल कर पाये। 

भारत को मुकाबले में बनाये रखने की जिम्मेदारी अब रोहन बोपन्ना और एन श्रीराम बालाजी की युगल जोड़ी पर है जिन्हें इसके लिये आज होने वाले युगल मुकाबले में निकोला मिलोजेविच और दानिलो पेत्रोविच पर हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी।

Web Title: davis cup 2018 india vs serbia ramkumar and prajnesh losses as serbia takes 2 0 lead

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे