अब विम्बलडन पर भी कोरोना का संकट, एंडी मरे के भाई ने कहा, 'रद्द होने की संभावना'

By भाषा | Updated: April 1, 2020 07:25 IST2020-04-01T07:25:14+5:302020-04-01T07:25:14+5:30

Jamie Murray: दो बार के चैंपियन डबल्स खिलाड़ी जैमी मरे का मानना है कि कोरोन वायरस के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए विम्बलडन के रद्द होने की संभावना बढ़ गई है, क्योंकि इसके टलने की संभावना नहीं है

Corornavirus: Wimbledon Will Be Cancelled, Believes Jamie Murray | अब विम्बलडन पर भी कोरोना का संकट, एंडी मरे के भाई ने कहा, 'रद्द होने की संभावना'

कोरोना वायरस की वजह से बिम्बलडन के रद्द होने की संभावना बढ़ी

Highlightsबिम्बलडन 2020 का आयोजन 29 जुलाई से 12 अगस्त तक होना थाकोरोना की वजह से साल का दूसरा ग्रैंडस्लैम फ्रेंच ओपन पहले ही हो चुका है स्थगित

लंदन: एंडी मरे के भाई और दो बार के चैंपियन पुरुष युगल खिलाड़ी जैमी मरे ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए विम्बलडन के आयोजकों के पास सिर्फ इस रद्द करने के अलावा दूसरा विकल्प शायद नहीं है।

सात जून तक टेनिस के सभी टूर्नामेंटों को रद्द या स्थगित कर दिया गया है। इससे यूरोपीय क्ले कोर्ट का पूरे सत्र रद्द हो गया। घसियाले कोर्ट पर खेले जाने वाले एकमात्र ग्रैंडस्लैम (विम्बलडन) के भी बुधवार को रद्द होने की संभावना है।

विम्बलडन के आयोजकों ने इस बात से इनकार कर दिया कि वे दो बिना दर्शकों के दो सप्ताह के (29 जून से 12 जुलाई) टूर्नामेंट का आयोजन करेंगे। फ्रेंच ओपन पहले ही स्थगित कर दिया गया है जिसका आयोजन सितंबर के आखिर में होने की संभावना है, ऐसे में विम्बलडन को किसी दूसरे तारीखों पर कराना मुश्किल होगा।

स्कॉटलैंड के 34 साल के इस खिलाड़ी ने बीबीसी से कहा, ‘‘मुझे उनके लिए बुरा लग रहा है, टूर्नामेंट को पीछे खिसकाना मुश्किल होगा क्योंकि इससे आप दूसरे टूर्नामेंटों को परेशानी में डालेंगे जो तय समय पर हो सकता है।’’

मर्रे 2015 में पुरुष युगल के फाइनल में पहुंचे थे जबकि वह दो बार मिश्रित युगल खिताब जीत चुके है। उन्होंने कहा, ‘‘ इस महामारी से बचने के लिए मैं घर में हूं और सभी जरूरी एहतियात अपना रहा हू। इसके साथ ही मैं फिट रहने की कोशिश कर रहा हूं।’’ 

Web Title: Corornavirus: Wimbledon Will Be Cancelled, Believes Jamie Murray

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे