Coronavirus: जोकोविच, नडाल और फेडरर आए संकट से जूझ रहे खिलाड़ियों की मदद को आगे, टेनिस के 'बिग थ्री' ने बनाई ये योजना

By भाषा | Updated: April 19, 2020 11:55 IST2020-04-19T11:55:24+5:302020-04-19T11:55:24+5:30

Djokovic, Federer, Nadal: कोरोना वायरस संकट से टेनिस को उबारने के लिए नोवाक जोकोविच, रोजर फेडरर और राफेल नडाल ने कम रैंकिंग वाले खिलाड़ियों की मदद करने की योजना बनाई है

Coronavirus: Novak Djokovic Says Federer, Nadal and him, Tennis 'Big Three' Plan To Help Lower-Ranked Players | Coronavirus: जोकोविच, नडाल और फेडरर आए संकट से जूझ रहे खिलाड़ियों की मदद को आगे, टेनिस के 'बिग थ्री' ने बनाई ये योजना

जोकोविच, नडाल और फेडडर ने कोरोना संकट से जूझ रहे खिलाड़ियों की मदद को बढ़ाया हाथ (AFP)

Highlightsहमने टेनिस के निकट भविष्य पर लंबी चर्चा की, क्या होने वाला है, हम कैसे योगदान दे सकते हैं: जोकोविचजिनकी विश्व रैंकिंग 200, 250 और 700 या 1000 के आसपास है, वे पूरी तरह से अलग थलग पड़ गए हैं: जोकोविच

पेरिस: दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने कहा है कि वह, रोजर फेडरर और राफेल नडाल कोरोना वायरस महामारी के कारण खेल के ठप होने से जूझ रहे खिलाड़ियों की मदद करेंगे। जोकोविच ने इंस्टाग्राम पर चैट के दौरान शनिवार को अपने मित्र और प्रतिद्वंद्वी स्टेन वावरिंका से कहा, ‘‘मैंने कुछ दिन पहले रोजर और रफा से बात की।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने टेनिस के निकट भविष्य पर लंबी चर्चा की, क्या होने वाला है, हम कैसे योगदान दे सकते हैं और हम कैसे मदद कर सकते हैं, विशेषकर कम रैंकिंग वाले खिलाड़ियों की जिन्हें सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।’’

जोकोविच ने कहा, ‘‘दुनिया के अधिकतर खिलाड़ी जिनकी विश्व रैंकिंग 200, 250 और 700 या 1000 के आसपास है और महासंघ का समर्थन हासिल नहीं है, उनके पास प्रायोजक नहीं है। वे पूरी तरह से अलग थलग पड़ गए हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जिनकी रैंकिंग 200-250, 700 तक है वे अभी टेनिस को छोड़ने के बारे में सोच रहे हैं।’’ जोकोविच ने कहा कि खिलाड़ी, एटीपी टूर और चार ग्रैंडस्लैम एक साथ मिलकर खिलाड़ी राहत कोष में योगदान देंगे जिसे एटीपी बांटेगा। उन्होंने कहा, ‘‘उम्मीद करते हैं कि 30 लाख डालर से लेकर 45 लाख डालर तक जुटाए जाएंगे जिसे खिलाड़ियों के बीच बांटा जाएगा।’’ जोकोविच ने कहा कि इसके लिए धनराशि सत्रांत विश्व टूर फाइनल्स की इनामी राशि और शीर्ष खिलाड़ियों के लिए बोनस की राशि से ली जा सकती है। 

Web Title: Coronavirus: Novak Djokovic Says Federer, Nadal and him, Tennis 'Big Three' Plan To Help Lower-Ranked Players

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे