ऑस्ट्रेलियाई ओपन: जोकोविच चौथे दौर में, 50वीं बार बनाई किसी ग्रैंड स्लैम के अंतिम-16 में जगह
By भाषा | Updated: January 24, 2020 15:06 IST2020-01-24T15:06:20+5:302020-01-24T15:06:47+5:30
Novak Djokovic: नोवाक जोकोविच ने शानदार फॉर्म जारी रखते हुए ऑस्ट्रेलियाई ओपन के चौथे दौर में जगह बना ली है, रिकॉर्ड 50वीं बार अंतिम 16 में पहुंचे

नोवाक जोकोविच ऑस्ट्रेलियाई ओपन के अंतिम-16 में पहुंच गए हैं
मेलबर्न: रिकॉर्ड आठवां खिताब जीतने के लिये उतरे नोवाक जोकोविच ने शानदार फॉर्म जारी रखते हुए ऑस्ट्रेलियाई ओपन के चौथे दौर में जगह बना ली। गत चैंपियन सर्बिया के जोकोविच ने जापान के योशिहितो निशिओका को 6-3, 6-2 , 6-2 से मात दी।
वह 50वीं बार किसी ग्रैंड स्लैम के अंतिम 16 में पहुंचे हैं जबकि रोजर फेडरर यह कमाल 67 बार कर चुके हैं। अब उनका सामना 14वीं वरीयता प्राप्त डिएगो श्वार्त्जमैन से होगा जिन्होंने सर्बिया के डुसान लाजोविच को 6-2, 6-4, 7-6 से हराया।
जोकोविच अगर ऑस्ट्रेलियाई ओपन जीतते हैं तो एक ही खिताब आठ या अधिक बार जीतने वाले वह राफेल नडाल (12 बार फ्रेंच ओपन) और रेाजर फेडरर (आठ बार विम्बलडन) के बाद तीसरे खिलाड़ी होंगे।
वहीं महिला सिंगल्स मुकाबले में स्टार अमेरिकी खिलाड़ी सेरेना विलियम्स को तीसरे दौर में चीन की वांग कियांग ने हराते हुए उलटफेर कर दिया।