Australian Open: राजीव राम-जो सैलिसबरी की जोड़ी ने जीता पुरुष डबल्स का खिताब
By भाषा | Updated: February 2, 2020 17:50 IST2020-02-02T17:50:56+5:302020-02-02T17:50:56+5:30

Australian Open: राजीव राम-जो सैलिसबरी की जोड़ी ने जीता पुरुष डबल्स का खिताब
राजीव राम और जो सेलिसबरी की 11वीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने रविवार को मैक्स पुर्सेल और ल्यूक सेविले की वाइल्ड कार्ड से प्रवेश पाने वाली जोड़ी को 6-4, 6-2 से हराकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन के पुरुष युगल का खिताब जीता।
अमेरिका के राम और ब्रिटेन के सेलिसबरी ने अपने कौशल और अनुभव का अच्छा इस्तेमाल किया। उन्होंने पहले सेट के सातवें गेम में ब्रेक प्वाइंट लिया जबकि दूसरे सेट में दो ब्रेक प्वाइंट लेकर सीधे सेटों में जीत दर्ज की। उन्होंने सर्व पर केवल सात अंक गंवाये और अपनी प्रतिद्वंद्वी जोड़ी को एक बार भी ब्रेक प्वाइंट लेने की स्थिति में नहीं पहुंचने दिया।