ऑस्ट्रेलियन ओपन 2018: युकी भांबरी मेन ड्रॉ के लिए क्वॉलीफाई, रामकुमार बाहर
By विनीत कुमार | Updated: January 14, 2018 16:38 IST2018-01-14T16:31:35+5:302018-01-14T16:38:24+5:30
युकी इससे पहले 2015 और साल-2016 के ऑस्ट्रेलियन ओपन में पुरुषों के मुख्य ड्रा के लिए भी क्वालीफाई कर चुके हैं।

ऑस्ट्रेलियन ओपन के लिए युकी क्ववॉलीफाई
पिछले सीजन के अच्छे फॉर्म को जारी रखते हुए भारत के युकी भांबरी ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के लिए क्वालीफाई कर लिया है। युकी ने कनाडा के पीटर पोलैंस्की को हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन के मुख्य ड्रॉ के लिए क्वालीफाई किया। युकी के लिए हालांकि यह राह आसान नहीं रही। अपना तीसरा और आखिरी क्वॉलीफाइंग मैच खेल रहे 25 साल के युकी पहले सेट में अपनी सर्विस को लेकर संघर्ष करते दिखे और नतीजतन पहले सेट में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
इसके बाद युकी ने वापसी की और एक घंटे 55 मिनट चले मैच को 1-6, 6-3, 6-3 से अपने नाम किया। युकी इससे पहले 2015 और साल-2016 के पुरुषों के मुख्य ड्रा के लिए भी क्वालीफाई कर चुके हैं। युकी को 2015 में तब ब्रिटेन के एंडी मरे और फिर 2016 में चेक गणराज्य के टॉमस बर्डिक से हार का सामना करना पड़ा था।
बहरहाल, दूसरी ओर एक और भारतीय खिलाड़ी रामकुमार रामनाथन मेन ड्रॉ के लिए क्वालीफाई नहीं कर सके। उन्हें अपने तीसरे क्वालीफाइंग मैच में कनाडा के वासेक पोस्पिसिल ने हराया। रामकुमार को 44 मिनट चले मैच में 4-6, 6-4, 4-6 से हार का सामना करना पड़ा।