ऑस्ट्रेलियन ओपन: पहली बार फाइनल में पहुंचे मारिन सिलिच

By IANS | Updated: January 25, 2018 18:49 IST2018-01-25T18:48:40+5:302018-01-25T18:49:13+5:30

सिलिच पिछले साल विंबलडन के फाइनल में भी पहुंचे थे।

Australian Open 2018: Marin Cilic beat Kyle Edmund in semifinal | ऑस्ट्रेलियन ओपन: पहली बार फाइनल में पहुंचे मारिन सिलिच

ऑस्ट्रेलियन ओपन: पहली बार फाइनल में पहुंचे मारिन सिलिच

अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए क्रोएशिया के टेनिस खिलाड़ी मारिन सिलिच ने गुरुवार को साल के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में कदम रखा। सिलिच ने अपने करियर में पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया है। 

पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में वर्ल्ड नम्बर-6 सिलिक ने वर्ल्ड नम्बर-49 अमेरिकी खिलाड़ी केल एडमंड को दो घंटे 18 मिनट में 6-2, 7-6 (7-4), 6-2 से मात दी। साल 2014 में अमेरिकी ओपन खिताब जीतने वाले सिलिच अपने दूसरे ग्रैंड स्लैम से केवल एक कदम दूर हैं। सिलिच पिछले साल विंबलडन के फाइनल में भी पहुंचे थे।

फाइनल में पहुंचीं वर्ल्ड नंबर वन सिमोना हालेप

दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी रोमानिया की सिमोना हालेप पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के महिला सिंगल्स के फाइनल में पहुंच गई हैं। गुरुवार को खेले गए एक रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबले में हालेप ने एंजेलिक कर्बर को हराकर को 6-3, 4-6, 9-7 से मात देते हुए फाइनल में कैरोलिना वोज्नियाकी के साथ भिड़ंत पक्की की। 

हालेप पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंची हैं। इससे पहले वह दो बार 2014 और 2017 में फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंच चुकी हैं। हालेप ने 2 घंटे 20 मिनट तक चले सेमीफाइनल मैच में  2016 की ऑस्ट्रेलियन चैंपियन जर्मनी की कर्बर के खिलाफ तीसरे और निर्णायक सेट में दो मैच पॉइंट बचाते हुए शानदार जीत हासिल की। 

Web Title: Australian Open 2018: Marin Cilic beat Kyle Edmund in semifinal

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे